Bank Holidays News: अक्टूबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट

नई दिल्‍ली. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अगले महीने यानी अक्टूबर 2024 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in October 2024) की लिस्‍ट जारी कर दी है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप जनवरी के लिए छोड़े गए कामों के लिए ब्रांच जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List) जरूर देख लें. इस लिस्‍ट के मुताबिक अक्टूबर में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.

अक्टूबर में बैंकों की कुल 15 दिन की छुट्टियों में 4 छुट्टी रविवार के हैं. इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है. बता दें कि पूरे देश में 15 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे. आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई अवकाश की सूची के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी. वहीं, आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे.

अक्टूबर 2024 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट
आइए जानते हैं कि अक्टूबर में किन राज्यों में कब-कब बैंक बंद रहेंगे? लिहाजा, अगले महीने छुट्टी की लिस्ट के आधार पर आप अपने बैंक से जुड़े कामकाज निपटा लें, जिससे आप बेवजह की दिक्कत से बच सकें.

1 अक्टूबर- जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के कारण छुट्टी.
2 अक्टूबर- महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय छुट्टी
3 अक्टूबर- शारदीय नवरात्रि और महाराजा अग्रसेन जयंती
6 अक्टूबर- साप्ताहिक छुट्टी (रविवार)।
10 अक्टूबर- महा सप्तमी
11 अक्टूबर- महानवमी
12 अक्टूबर- दशहरा और दूसरा शनिवार
13 अक्टूबर- साप्ताहिक छुट्टी (रविवार)
14 अक्टूबर- दुर्गा पूजा (दसैन) और गंगटोक में दशहरा
16 अक्टूबर- लक्ष्मी पूजा (अगरतला, कोलकाता)
17 अक्टूबर- महर्षि वाल्मीकि जयंती
20 अक्टूबर- साप्ताहिक छुट्टी (रविवार)
26 अक्टूबर- विलय दिवस (जम्मू और कश्मीर) और चौथा शनिवार
27 अक्टूबर- साप्ताहिक छुट्टी (रविवार)
31 अक्टूबर- नरक चतुर्दशी, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती और दीपावली

Tags: Bank Holiday, Bank holiday list, Bank holiday news, Bank holidays

Source link