PM मोदी की पहल की मुरीद हुई दुनिया, ऑक्सफोर्ड ने बताई ऐसी बात, जानकर आप भी हो जाएंगे गदगद

नई दिल्ली. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के महत्वकांक्षी डिजिटल गवर्नेंस प्लेटफॉर्म ‘प्रगति’ (PRAGATI) की तारीफ की है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की एक स्टडी के मुताबिक, 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया भारत का प्रगति प्लेटफॉर्म रुके हुए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा करने के लिए ट्रैक करने में सफल रहा है. गौरतलब है कि प्रगति यानी ‘प्रो-एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इम्प्लीमेंटेशन’ एक मल्टीपर्पज प्लेटफॉर्म है.

ग्रिडलॉक टू ग्रोथ: हाउ लीडरशिप इनेबल्स इंडियाज प्रगति इकोसिस्टम टू पावर प्रोग्रेस (From Gridlock to Growth- How Leadership Enables India’s PRAGATI Ecosystem to Power Progress) टाइटल वाली इस रिपोर्ट को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सैद बिजनेस स्कूल के सौमित्र दत्ता और मुकुल पडन्या की ओर से तैयार किया गया है. स्टडी में कहा गया कि बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में तेजी लाने का भारत का अनुभव उन ग्लोबल लीडर्स के लिए सबक हो सकता है जो आर्थिक विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को गेम चेंजर बनाना चाहते हैं.



Source link

Leave a Comment