कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे पी चिदंबरम, एक कप चाय का दिया ऑर्डर, बिल देख चिलमिला गई आंखें, कहा- ‘इतनी महंगी…’

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर अक्सर इस बात की चर्चा होती रहती है कि एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजें इतनी महंगी क्यों मिलती हैं. अब कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने कोलकाता एयरपोर्ट पर चाय की कीमतों को लेकर एक ट्वीट किया है. उनके ट्वीट से जाहिर हो रहा है कि वो इन कीमतों को लेकर किस कदर नाराज हैं. उनका यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.

चिदंबरम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”मुझे अभी पता चला है कि गर्म पानी और टी बैग से बनने वाली चाय की कीमत कोलकाता एयरपोर्ट पर 340 रुपये है. रेस्टोरेंट का नाम The Coffee Bean and Tea Leaf है.”



Source link