नई दिल्ली. पेटीएम ने अपना फिल्म टिकट कारोबार 2,048 करोड़ रुपये में जोमैटो को बेचने का ऐलान किया है. एंटरटेनमेंट टिकट बिजनेस में फिल्मों के अलावा स्पोर्ट्स और म्यूजिक इवेंट के टिकट भी शामिल हैं. पेटीएम ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस बिजनेस की जोमैटो को बिक्री होने के बावजूद अगले 12 महीनों में ये टिकट पेटीएम के ऐप पर ही बुक किए जा सकेंगे.
ओसीएल ने इस बारे में जोमैटो के साथ एक समझौता करने की सूचना देते हुए कहा कि इस सौदे का मूल्य 2,048 करोड़ रुपये होगा. इस डील के बाद जोमैटो के कारोबार का दायरा बढ़ जाएगा. अभी तक जोमैटो फूड प्रोडक्ट्स की सप्लाई से जुड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का संचालन करती है. लेकिन, अब उसके पास शो टिकटों की बुकिंग का बिजनेस भी आ जाएगा.
पेटीएम के कर्मचारियों का क्या होगा?
पेटीएम और जोमैटो के बीच इस सौदे के तहत, पेटीएम के एंटरटेनमेंट टिकटिंग डिवीजन के लगभग 280 कर्मचारी भी ज़ोमैटो में चले जाएँगे.
Tags: Business news, Paytm
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 07:47 IST