Petrol Diesel Prices : पहाड़ से मैदान तक बदल गए रेट, सस्‍ता कहां महंगा

नई दिल्‍ली. एक समय 80 पार के लक्ष्‍य की तरफ बढ़ रहा कच्‍चा तेल फिर नरम पड़ा है. ग्‍लोबल मार्केट में युद्ध की टेंशन कम होने की वजह से क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट आई और इसका असर घरेलू खुदरा बाजार पर भी दिखा. सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को जारी पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कटौती की है, जिसका असर पहाड़ से लेकर मैदानों तक देखा जा रहा है. हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं दिखा है.

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 29 पैसे सस्‍ता होकर 94.72 रुपये लीटर बिक रहा है. डीजल भी 31 पैसे गिरा और 87.83 रुपये लीटर पहुंच गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 18 पैसे गिरकर 105.18 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 18 पैसे टूटकर 92.04 रुपये लीटर बिक रहा है. पहाड़ी राज्‍य उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में पेट्रोल 13 पैसे महंगा हुआ और 93.45 रुपये लीटर बिक रहा, जबकि डीजल 20 पैसे चढ़कर 88.32 रुपये लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें – Reliance Jio Q2 Result : जियो ने कमाया रिकॉर्ड मुनाफा, 5जी सर्विस में चीन को भी पीछे छोड़ा

कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में एक बार फिर तेज उछाल दिख रहा है. ब्रेंट क्रूड का भाव लगातार गिरावट के साथ 75.42 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी गिरावट के साथ 71.82 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट
– गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 105.18 रुपये और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– देहरादून में पेट्रोल 93.45 रुपये और डीजल 88.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

Tags: Business news, Petrol New Rate, Petrol price today

Source link