PhonePe लेकर आया नया हेल्थ इंश्योरेंस प्लान, मात्र ₹59 में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारी के लिए मिलेगा कवर

PhonePe Health Insurance: डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे ने मंगलवार को डेंगू और मलेरिया के लिए एक नया और किफायती इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआत सिर्फ 59 रुपये सालाना से होती है. यह हेल्थ इंश्योरेंस प्लान डेंगू, मलेरिया और अन्य वायु और मच्छर जनित बीमारियों के लिए 1 लाख रुपये तक का कवर प्रदान करता है. खासतौर पर टियर-2 और टियर-3 शहरों में रहने वाले लोग इस इंश्योरेंस के जरिए सालभर किसी भी मेडिकल खर्च से बच सकते हैं.

10 से ज्यादा बीमारियों में कवरेज
यह प्लान 10 से ज्यादा बीमारियों को कवर करता है, जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, जापानी इंसेफेलाइटिस, स्वाइन फ्लू, बर्ड फ्लू, टाइफाइड, पल्मोनरी ट्यूबरक्लोसिस और मेनिन्जाइटिस. इसमें अस्पताल में भर्ती, टेस्ट और आईसीयू में इलाज का खर्च भी शामिल है. अन्य इंश्योरेंस प्लान्स की तरह यह प्लान केवल मानसून तक सीमित नहीं है. यह साल भर सुरक्षा प्रदान करता है, जिससे फोनपे यूजर्स किसी भी समय इंश्योरेंस का फायदा ले सकते हैं.

इस प्लान को फोनपे ऐप पर तुरंत खरीदा, मैनेज और क्लेम किया जा सकता है. 100% डिजिटल प्रोसेस होने के कारण क्लेम जल्दी और आसानी से सुलझाए जाते हैं. यहां तक कि जिनके पास पहले से कॉर्पोरेट हेल्थ इंश्योरेंस है, वे भी इस प्लान को अतिरिक्त सुरक्षा के लिए चुन सकते हैं.

मिनटों में हासिल किया जा सकता है इंश्योरेंस
यह इंश्योरेंस फोनपे ऐप पर “इंश्योरेंस” सेक्शन में जाकर और “डेंगू और मलेरिया” विकल्प चुनकर खरीदा जा सकता है. यूजर्स प्लान की डिटेल्स, इंश्योरेंस राशि और प्रीमियम विकल्प देख सकते हैं. पॉलिसीधारक की जानकारी भरकर और भुगतान प्रक्रिया पूरी कर के इंश्योरेंस मिनटों में हासिल किया जा सकता है.

Tags: Health Insurance, Health insurance cover

Source link

Leave a Comment