PM Kisan: आपका भी नहीं आया है पीएम किसान योजना का पैसा? तुरंत करें यह काम, खटाखट आएगी किस्त

PM Kisan Nidhi Status: देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है. किसानों के लिए संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की नवीनतम किस्त का इंतजार कर रहे लाभार्थियों के खाते में 18वीं किस्त की रकम आज, 5 अक्टूबर को जारी कर दी गई है. अगर आपने इस योजना का फायदा पाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन किस्त प्राप्त नहीं हुई है तो घबराने की जरूरत नहीं है.

इसके लिए आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं. जहां आपको योजना से जुड़ी हर समस्या का समाधान मिल जाएगा. अपनी स्थिति बताते हुए एक मेल [email protected] या [email protected] पर भेजें. किसी प्रतिनिधि से सीधे बात करने के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 या 155261 पर कॉल कर सकते हैं. टोल-फ्री ऑप्शन के लिए पीएम किसान टीम से जुड़ने के लिए 1800-115-526 डायल करें.

पीएम किसान का पैसा न आने की वजह
अब 18वीं किस्‍त उन किसानों को ही मिलेगी जिन्‍होंने केवाईसी (PM Kisan KYC) कराया होगा. योजना का फायदा लेने के लिए केवाईसी कराना भी सरकार ने अनिवार्य कर दिया है. ऐसा इस योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए किया गया है. किसान घर बैठे ओटीपी के माध्‍यम से और कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ये जरूरी काम पूरा कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें पीएम किसान योजना का स्टेटस

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • अब ‘Know Your Status’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा.
  • अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद आपको Get OTP पर क्लिक करना होगा.
  • OTP दर्ज करते ही आपका स्टेटस दिख जाएगा.

हर साल किसानों को सरकार देती है 6 हजार रुपये
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार देश के किसानों के अकाउंट में 6 हजार रुपये सालाना ट्रांसफर करती है. हर 4 महीने में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.

Tags: Business news, PM Kisan, PM Kisan Samman Nidhi, Pm kissan samman nidhi

Source link

Leave a Comment