नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार, 23 अक्टूबर को वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. यह सीट उनके भाई राहुल गांधी द्वारा छोड़ी गई थी, और उपचुनाव 13 नवंबर को होने हैं. इस मौके पर प्रियंका के साथ उनकी मां सोनिया गांधी, भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे.
प्रियंका गांधी ने नामांकन करते समय अपनी हलफनामा दायर किया जिसमें उन्होंने अपनी कुल संपत्ति का ब्योरा भी दिया. प्रियंका गांधी ने चुनावी हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 12 करोड़ रुपये घोषित की है. इसमें 4.24 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 7.74 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है.
प्रियंका ने 1.09 करोड़ रुपये की एक प्रॉपर्टी खरीदी और उस पर निर्माण के लिए 5.05 रुपये करोड़ खर्च किए. इसके अलावा, उन्होंने 2.10 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति विरासत में पाई है. प्रियंका गांधी पर 15.75 लाख रुपये की देनदारियां भी हैं. वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रियंका गांधी की सालाना आय 46.39 लाख रुपये रही. पिछले वित्तीय वर्ष में उन्होंने 47.21 रुपये लाख कमाए. 30 सितंबर 2024 को उनके पास 52,000 रुपये नकद थे.
निवेश और बैंक बैलेंस
प्रियंका गांधी के पास 2.24 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड्स हैं, जिसमें Franklin India Flexi Cap-Growth के 13,200 यूनिट्स शामिल हैं. उनके PPF खाते में 17.38 लाख रुपये जमा हैं, जो SBI में है. प्रियंका के बैंक खातों में करीब 3.60 लाख रुपये हैं. प्रियंका के पास शेयर नहीं हैं, लेकिन उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के पास Usha Martin, Infosys, Tata Power, NIIT, और Rail Vikas Nigam जैसे शेयर हैं.
कार, सोना-चांदी और जमीन
प्रियंका गांधी के पास 8 लाख रुपये की एक Honda CRV कार है, जो उन्हें उनके पति ने गिफ्ट की थी. इसके अलावा, उनके पास 1.15 करोड़ रुपये का सोना और 29 लाख रुपये की चांदी है. प्रियंका के पास दिल्ली के सुल्तानपुर महरौली गांव में 2.10 करोड़ रुपये की कृषि भूमि भी है, जिसमें उनके भाई राहुल गांधी की भी हिस्सेदारी है. इसके अलावा, प्रियंका का हिमाचल प्रदेश के शिमला में 5.63 करोड़ रुपये का एक घर है.
रॉबर्ट वाड्रा के पास कितना पैसा?
रॉबर्ट वाड्रा की कुल संपत्ति 65.5 करोड़ रुपये है, जिसमें 37.9 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 27.64 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है. रॉबर्ट वाड्रा को किराये, व्यापार, ब्याज, निवेश से व कुछ अन्य स्रोतों से आय प्राप्त होती है.
Tags: Business news, Priyanka gandhi
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 21:40 IST