जल्‍द खुलेगा पंजाबी बाग फ्लाईओवर, 18 किलोमीटर रोड हो जाएगा सिग्‍नल फ्री

नई दिल्ली. उत्तर दिल्ली को दक्षिण दिल्ली, गुरुग्राम और एनसीआर के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले पंजाबी बाग फ्लाईओवर को 20 दिसंबर के बाद आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा. लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाईओवर का काम लगभग पूरा हो चुका है. फ्लाईओवर के कैरिजवे पर राजा गार्डन से ईएसआई अस्पताल की ओर जाने वाले मार्ग के डिवाइडर पर पेड़ हैं. दिल्ली हाई कोर्ट से अनुमति न मिलने के कारण, पीडब्ल्यूडी फिलहाल एक तरफ की तीन में से केवल दो लेन खोलने की योजना बना रहा है. पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि पंजाबी बाग फ्लाईओवर बनने के बाद धौलाकुआं से आजादपुर तक रिंग रोड का करीब 18 किलोमीटर लंबा स्ट्रेच सिग्नल फ्री हो जाएगा. धौलाकुआं से आगे नारायणा फ्लाईओवर, फिर मायापुरी, इसके बाद राजा गार्डन, पंजाबी बाग, मोती नगर, चौधरी ब्रह्म सिंह और शालीमार बाग फ्लाईओवर हैं. इससे यह स्ट्रेच लगभग सिग्नल फ्री हो जाएगा.

करीब 1.3 किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर का निर्माण ईएसआई मेट्रो स्टेशन से पंजाबी बाग क्लब रोड के बीच किया गया है. यह परियोजना दिल्ली के बड़े कॉरिडोर पुनर्विकास योजना का हिस्सा है. पहले इसे जनवरी 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन बाद में समय सीमा अप्रैल तक बढ़ाई गई और अब इसे दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- फ्री हो जाएंगे यूपी के 7 टोल बूथ, नहीं देना होगा एक भी पैसा, कब से मिलनी शुरू होगी सुविधा

जाम से मिलेगी मुक्ति
रिंग रोड पर निर्माण कार्य के कारण अक्सर ट्रैफिक जाम लगा रहता है. फ्लाईओवर के चालू होने से पंजाबी बाग क्षेत्र में यातायात सुगम होगा. यह फ्लाईओवर उत्तर दिल्ली को दक्षिण दिल्ली, गुरुग्राम और एनसीआर के अन्य हिस्सों से जोड़ेगा. अधिकारियों के अनुसार, फ्लाईओवर के चालू होने से हर साल 1.6 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और 18 लाख लीटर ईंधन की बचत होगी.

2018 में बनी थी योजना
दिल्ली सरकार ने 2018 में शहर को यातायात जाम से राहत देने के लिए 77 कॉरिडोर को चिन्हित किया था. भारी ट्रैफिक वाले इन हॉटस्पॉट्स पर जाम को खत्‍म करने के लिए फ्लाईओवर, अंडरपास और सड़क को दोबारा डिजाइन किया जा रहा है. इस परियोजना को मार्च 2021 में यूनिफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर (UTTIPEC) द्वारा मंजूरी मिली थी. तत्‍कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने ठेकेदार को इस फ्लाईआवेर को समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

Tags: Delhi news, Infrastructure Projects

Source link

Leave a Comment