Allu Arjun Net Worth: नेटवर्थ के मामले में फ्लावर नहीं फायर हैं अल्लू अर्जुन, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक

नई दिल्ली. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर फैंस में बहुत क्रेज दिख रहा है. एडवांस बुकिंग में फिल्म धुंआधार कमा रही है. यह फिल्म केवल एडवांस बुकिंग से ही 100 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. अगर हम अल्लू अर्जुन की बात करें तो वह तेलुगु सिनेमा के एक मशहूर एक्टर के अलावा एक सफल एंटरप्रेन्योर भी हैं. 42 वर्षीय एक्टर करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.

टीओआई और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डेटा के मुताबिक, उनकी अनुमानित नेटवर्थ 460 करोड़ रुपये है. उन्होंने ये संपत्ति न केवल फिल्मों में सफल करियर से बनाई है, बल्कि प्रोडक्शन, हॉस्पिटलिटी और अन्य सेक्टर्स में निवेश से भी बनाई है. वह ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया से भी कमाई करते हैं.

लग्जरी के शौकीन अल्लू अर्जुन
लग्जरी के शौकीन अल्लू अर्जुन के पास एक प्राइवेट जेट, एक विशाल बंगला और कई अन्य महंगी प्रॉपर्टीज हैं. उनकी शानदार कारों और अन्य भव्य एसेट्स का कलेक्शन उन्हें तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक बनाता है.

2022 में खोला अल्लू स्टूडियो नाम से प्रोडक्शन हाउस
2022 में अल्लू अर्जुन ने अपने बिजनेस एंपायर को बढ़ाने के लिए हैदराबाद में अपना प्रोडक्शन हाउस, अल्लू स्टूडियो (Allu Studio) खोला. 10 एकड़ में फैला यह अत्याधुनिक स्टूडियो उनके दादा अल्लू रामलिंगैया को समर्पित है. अल्लू स्टूडियो के साथ-साथ अल्लू परिवार के पास गीता आर्ट्स (Geeta Arts) भी है, जो एक प्रमुख फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है.

मल्टीप्लेक्स बिजनेस का विस्तार
जून 2023 में अल्लू अर्जुन ने अपने बिजनेस पोर्टफोलियो को और बढ़ाते हुए हैदराबाद के अमीरपेट में अपना खुद का मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह इस वेंचर को अन्य राज्यों में भी विस्तारित करने की योजना बना रहे हैं.

लग्‍जरी कारों के शौकीन हैं Allu Arjun
अल्लू अर्जुन के पास Rolls Royce जैसी महंगी और लग्‍जरी कार भी है. उनकी कारों की लिस्‍ट में रेंज रोवर का नंबर भी आता है. ‘पुष्पा 2’ के स्‍टार के पास अपनी लग्‍जरी वेनिटी वैन भी है. अल्लू अर्जुन के पास Hummer H2 एसयूवी भी है.

Tags: Allu Arjun

Source link

Leave a Comment