नई दिल्ली. किसानों को बड़ी राहत देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने कोलेटरल-फ्री (बिना गारंटी) लोन की सीमा को 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है. यह फैसला कृषि क्षेत्र की बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. कृषि मंत्रालय ने 14 दिसंबर 2024 को इस घोषणा की पुष्टि की. नया नियम 1 जनवरी 2025 से लागू होगा.
कृषि मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह कदम छोटे और सीमांत किसानों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगा, जिनकी संख्या कुल किसानों का 86% है. अब किसान बिना किसी अतिरिक्त गारंटी के 2 लाख रुपये तक का कर्ज ले सकेंगे. इससे महंगाई और खेती की बढ़ती लागत का सामना करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Union Budget 2025: क्या काम है बजट का, सरकार हर साल क्यों लाती है इसे?
जल्द से जल्द लागू हों नए नियम
इसके अलावा, सभी बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे 2 लाख रुपये तक के कृषि ऋण पर अतिरिक्त गारंटी और मार्जिन से जुड़े नियमों में ढील दें. बैंकों को नए नियमों को जल्द से जल्द लागू करने और अधिक से अधिक किसानों तक इसकी जानकारी पहुंचाने का निर्देश दिया गया है.
प्रभाव और उद्देश्य
सरकार का यह कदम छोटे किसानों की आर्थिक मजबूती सुनिश्चित करेगा. इससे किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र की वृद्धि को गति देने में मदद मिलेगी. अन्य योजनाओं के साथ मिलकर यह फैसला कृषि क्षेत्र को नई ऊंचाई पर ले जाने का लक्ष्य रखता है.
Tags: Business news, Farmers Loan
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 17:43 IST