फैशन डिजाइनर रोहित बल 63 साल के थे. वे पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे. रोहित बल अपने अनूठे डिजाइन्स के लिए जाने जाते हैं.
नई दिल्ली. मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. वे 63 साल के थे. वे फैशन जगत के बड़े नाम थे. उनके डिजाइन पेरिस और न्यूयॉर्क सहित दुनिया भर के प्रतिष्ठित फैशन वीक में प्रदर्शित किए गए. इस प्रदर्शन ने वैश्विक बाजारों के दरवाजे खोल दिए, जिससे उन्हें भारत से परे अपने ब्रांड का विस्तार करने का मौका मिला. अपनी कला के दम पर रोहित ने न केवल खूब ख्याति अर्जित की बल्कि अकूत दौलत भी कमाई. साल 2023 तक रोहित बल की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 1 मिलियन से 5 मिलियन डॉलर आंकी गई.
8 मई, 1961 को श्रीनगर में जन्मे रोहित बल ने अपने विशिष्ट और अभिनव डिजाइनों से पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बनाई. उन्हें भारत की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक फैशन ट्रेंड्स के साथ मिलाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपनी फैशन यात्रा 1986 में अपने भाई के साथ मिलकर शुरू की और ऑर्किड ओवरसीज की नींव रखी. 1990 में उन्होंने अपनी स्वतंत्र मेन्सवियर लाइन शुरू की.
कई शहरों में स्टोर और बुटिक
कमल, मोर और फूलों की आकृतियों के सहारे अभिनव डिजाइन गढ़ने वाले रोहित बल ने 1986 में अपनी फैशन यात्रा शुरू करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. रोहित बल ने दिल्ली अपना स्टोर तो मुंबई, बैंगलोर, अहमदाबाद, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में बुटीक खोले. उन्होंने रणवीर सिंह, सिंडी क्रॉफर्ड, नाओमी कैंपबेल, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और अर्जुन रामपाल सहित कई नामी भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों के लिए कपड़े डिजाइन किए.
कौन बनेगा करोड़पति के लिए भी डिजाइन किए परिधान
रोहित बल ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो के लिए भी परिधान डिजाइन किए थे. ब्रिटिश एयरवेज के केबिन क्रू की ड्रेस भी रोहित ने ही डिजाइन की थी. 2001 में टेनिस स्टार अन्ना कुर्निकोवा ने उनके पेरिस शो में रैंप वॉक किया. इसी 13 अक्टूबर को दिल्ली के इंपीरियल होटल में लैक्मे इंडिया फैशन वीक में रोहित ने अपने कलेक्शन ‘कायनात: ए ब्लूम इन द यूनिवर्स’ को पेश किया था. ये उनका आखिरी शो था। अभिनेत्री अनन्या पांडे इस कार्यक्रम की शो-स्टॉपर थीं.
मिले कई अवार्ड्स
रोहित बल को कई अवार्ड्स भी मिले. साल 2006 में इंडियन फैशन अवार्ड्स में डिजाइनर ऑफ द ईयर और 2001 में किंगफिशर फैशन अचीवमेंट अवार्ड्स जैसे प्रतिष्ठित खिताब से नवाजा गया. 2020 में, उन्हें रजनीगंधा पर्ल्स इंडिया फैशन अवार्ड्स में देश के प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनर के रूप में सम्मानित किया गया.
Tags: Business news
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 08:35 IST