नई दिल्ली. अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट और यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने अडानी ग्रुप (Adani Group) पर घूसखोरी के आरोप लगाए हैं. ये आरोप सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्टस से जुड़े हुए हैं. इस मामले में सागर अडानी (Sagar Adani) का नाम फोकस में है. गौरतलब है कि सागर अडानी, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के भतीजे हैं और अमेरिकी जांच के घेरे में आई अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर हैं.
सागर ने साल 2015 में अडानी ग्रुप किया था ज्वाइन
सागर अडानी ने अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र की डिग्री ली है. सागर ने साल 2015 में अडानी ग्रुप ज्वाइन किया था. वह ग्रुप के एनर्जी बिजनेस और फाइनेंस मैनेज करते हैं. उन्होंने अडानी ग्रीन एनर्जी के सोलर और विंड पोर्टफोलियो शुरू किया. वह रिन्यूएबल एनर्जी पर भी फोकस कर रहे हैं.
सागर के खिलाफ पिछले साल जारी हुआ था सर्च वारंट
सागर अडानी के खिलाफ मार्च 2023 में FBI के स्पेशल एजेंट्स ने सर्च वॉरंट जारी किया था. उन्हें ग्रैंड जूरी समन भी दिया गया था. यह बात यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के आदेश में कही गई है.
अडानी ग्रुप पर आरोप
अमेरिकी प्रॉजिक्यूटर्स ने आरोप लगाया है कि अडानी ग्रुप ने भारत में सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स पाने के लिए करीब 2,100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी है. न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में दाखिल आरोप-पत्र में गौतम अदाणी, सागर आर अदाणी और विनीता एस जैन के नाम लिए गए हैं.
अडानी ग्रुप की सफाई
आरोपों पर अडानी ग्रुप की ओर से बयान सामने आया है. ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि अडानी ग्रीन के डायरेक्टर्स के खिलाफ यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की ओर से लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और उनका खंडन किया जाता है.
Tags: Adani Group
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 19:34 IST