सुनने में जितने शानदार, कमाई में उससे अव्वल, इन 3 गानों ने दे दिए ₹2 करोड़ से ज्यादा

नई दिल्ली. म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी सारेगामा ने बताया है कि पिछले 4 साल में उसे किन गानों ने सबसे ज्यादा कमाई कराई है. सारेगामा की लाइब्रेरी में 16 लाख से ज्यादा गाने हैं लेकिन 3 गानों ने उसे 2.24 करोड़ रुपये की कमाई कराई है. सारेगामा ने एक रिपोर्ट में खुद इन गानों के बारे में बताया है. साथ ही कंपनी ने उम्मीद जताई है कि वह वित्त वर्ष 2028 तक सालाना 25-26 फीसदी की ग्रोथ रेट अचीव कर सकती है. कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 26 में उसका मुनाफा जोरदार तरीके से ऊपर जा सकता है.

आइए जानते हैं कि कंपनी को 3 गानों से सबसे ज्यादा कमाई हुई है. पहला गाना है- आने वाला कल, जाने वाला है. दूसरा गाना है- कहीं दूर जब दिन ढल जाए. तीसरा गाना है- लिखे जो खत तुझे. कंपनी ने इन तीनों गानों की अपनी-अपनी कमाई भी जारी की है.

ये भी पढ़ें- एक झटके में टाटा के 75 लाख शेयर बिके, किसने बेचे और किसने खरीदे? पूरी डिटेल यहां

आने वाला कल
आने वाला कल, जाने वाला है. यह गाना गोलमाल का है. वित्त वर्ष 21 में इसने 17 लाख रुपये कमाए थे. इसके बाद अगले तीन वित्त वर्षों में 20 लाख, 21 लाख और 25 लाख रुपये की कमाई की थी.

कहीं दूर जब दिन ढल जाए
ऐतिहासिक फिल्म आनंद के इस गाने ने वित्त वर्ष 21 में कंपनी को 24 लाख रुपये कमाकर दिए थे. उसके अगले तीन वित्त वर्षों में 31 लाख रुपये, 34 लाख रुपये और 40 लाख रुपये कमाकर दिए.

लिखे जो खत तुझे
इस सूची के तीसरा गाना कन्यादान फिल्म का है. इस गाने से कंपनी को वित्त वर्ष 21 में 37 लाख रुपये प्राप्त हुए थे. इसके बाद के तीन वित्त वर्षों में 82 लाख, 91 लाख और 1.61 करोड़ रुपये की कमाई हुई.

कंपनी के शेयरों की स्थिति
सारेगामा के शेयरों ने शुक्रवार को 1.35 रुपये की बढ़ोतरी के साथ एनएसई पर 525.45 रुपये पर कारोबार बंद किया. इंट्राडे में इस शेयर ने 533 रुपये का स्तर छुआ. पिछले 1 महीने में ये शेयर 41 फीसदी चढ़ा है.

Tags: Business news

Source link