बदलने जा रही 160 साल पुरानी कंपनी, री-स्‍ट्रक्‍चर होगा 85 हजार करोड़ का बिजनेस

हाइलाइट्स

शापूरजी पैलोनजी समूह अपने कारोबार को रीस्‍ट्रक्‍चर करने जा रहा है. 85 हजार करोड़ के कारोबारी पोर्टफोलियो को पूरी तरह बदला जाएगा. समूह का खासा जोर रियल एस्‍टेट और एनर्जी सेक्‍टर पर फोकस रहेगा.

नई दिल्‍ली. अंग्रेजों के जमाने से भारतीय उद्योग को नई ऊंचाइयां दे रहा एक कारोबारी समूह जल्‍द ही अपना काम और कलेवर बलदने जा रहा है. इस समूह ने कंपनी के भविष्‍य को और मजबूत बनाने का रोडमैप भी तैयार कर लिया है. कंपनी ने इसके लिए 85 हजार करोड़ का एसेट बेस बनाया है, जिससे नए अवसरों पर ज्‍यादा जोर दिया जाएगा. कंपनी का सबसे ज्‍यादा जोर 2 सेक्‍टर्स पर है, जहां देश में बड़े अवसर की संभावना दिख रही है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं भारत के 160 साल पुराने शापूरजी पालोनजी ग्रुप की. इस समहू ने 85,000 करोड़ रुपये के एसेट बेस से अपने साम्राज्य को और विस्तार देने के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है. जब से यह ग्रुप अपने अस्तित्व में आया है तब से ही इसने अनेक लैंडमार्क प्रोजेक्ट्स के माध्यम से भारत के सामाजिक और आर्थिक विकास में योगदान देने की गौरवशाली विरासत को जन्म दिया है. हाल के महीनों में यह ग्रुप अपनी वैल्यू को अनलॉक करने, अपने कैपिटल स्ट्रक्चर को मजबूत करने और इंजीनियरिंग एण्ड कन्स्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट और एनर्जी के अपने कोर एरिया में ध्यान केंद्रित करने के लिए एक रणनीतिक अप्रोच पर काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें – शेख हसीना ने तोड़ दिया बांग्‍लादेश का हसीन सपना! थम गई इकनॉमी, कैसे पूरा होगा 2026 का लक्ष्‍य

40 देशों में 36 हजार कर्मचारी
शापूरजी पालोनजी ग्रुप का टर्नओवर 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है और इसकी ऑर्डर बुक 90,000 करोड़ रुपये के आसपास है. इसके 40 देशों में 36,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं, जिनमें से ज्यादातर भारत में हैं. अगले कुछ सालों में ग्रुप की रेवेन्यू ग्रोथ दो अंकों में पहुंच जाने की पूरी संभावना है, जो देश में रोजगार के अवसर पैदा करने में पूरा योगदान देगा. समहू ने भविष्य के लिए चुस्त दुरुस्त और अपनी गहरी इंजीनियरिंग समझ को विकसित करने के साथ नई तकनीक और डिजिटलीकरण पर भी जोर दिया है.

जल्‍द आएगा सब्सिडियरी कंपनी का आईपीओ
ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में अग्रणी कंपनी एफकॉन्स आने वाले महीनों में लिस्टिंग के लिए तैयार है और जल्‍द ही इसका आईपीओ आने वाला है. शापूरजी पालोनजी ग्रुप की कमान अब इसके चेयरमैन शापूर पी. मिस्त्री के हाथ में है, जो मिस्त्री परिवार की अगली पीढ़ी के सदस्य हैं. उनकी नई सोच कंपनी को नई दिशा देने में सक्षम है.

14 करोड़ वर्गफीट का रियल एस्‍टेट प्रोजेक्‍ट
समहू के रियल एस्टेट बिजनेस में देश के कई शहरों में 14 करोड़ वर्ग फीट डेवलपमेंट होने की संभावना है. इसके लिए समहू ने एक अलग रियल एस्टेट ‘होल्डको’ बनाया है, जो रियल एस्टेट पोर्टफोलियो के वैल्यू को अनलॉक करने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है. यह समूह देश की शीर्ष 5 रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है और सालाना 4,000 से अधिक अपार्टमेंट बेचता है. इसमें किफायती और प्रीमियत दोनों सेग्‍मेंट के प्रोजेक्‍ट हैं.

एनर्जी सेक्‍टर पर ज्‍यादा जोर
एसपी एनर्जी फ्लोटिंग प्रोडक्शन स्टोरेज और ऑफलोडिंग (एफपीएसओ) जहाजों के विकास, संचालन और रखरखाव करती है. एसपी ग्रुप वैश्विक स्तर पर शीर्ष पांच एफपीएसओ प्लेयर्स में से एक है और हाल ही में इसने ओएनजीसी को अपना सबसे बड़ा एफपीएसओ दिया है, जिसकी प्रोसेसिंग क्षमता लगभग 60,000 बीपीडी लिक्विड और तीन एमएमएससीएमडी गैस है. भारत का 20% कच्चा तेल उत्पादन शापूरजी पालोनजी ग्रुप के स्वामित्व वाली या उसके द्वारा संचालित एसेट से होकर गुजरता है.

Tags: Business news, Successful business leaders

Source link