नई दिल्ली. स्टारबक्स ने अपने आने वाले सीईओ ब्रायन निकोल के लिए एक बड़े पैकेज की घोषणा की है. फॉर्च्यून की रिपोर्ट के अनुसार, कॉफी की दिग्गज कंपनी निकोल को $113 मिलियन (948 करोड़ रुपये) का अनुमानित पैकेज देने जा रही है. 50 वर्षीय निकोल के पैकेज में $1 करोड़ का साइन-ऑन बोनस और $7.5 करोड़ की इक्विटी ग्रांट शामिल है.
वित्तीय वर्ष 25 के लिए निकोल को $2.3 करोड़ तक का अतिरिक्त एनुअल ग्रांट भी मिल सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी एनुअल सैलरी 16 लाख डॉलर है. इसके अलावा उन्हें 36 लाख डॉलर से 72 लाख डॉलर तक परफॉर्मेंस बेस्ड इन्सेंटिव मिल सकता है. गौरतलब है कि सैलरी और इन्सेंटिव उनके पैकेज का ही पार्ट हैं. वहीं, एनुअल ग्रांट उस पैकेज से अलग है. उनके ऑफर लेटर में यूनिक अकोमोडेशन की भी बात है. वह स्टारबक्स के सिएटल मुख्यालय में शिफ्ट नहीं होंगे. हालांकि, उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर आने-जाने के लिए सहमति व्यक्त की है.
और क्या-क्या मिलेगा
कंपनी ने उनके लिए कैलिफ़ोर्निया में एक छोटा सा कार्यालय स्थापित करेगी. उन्हें एक कार दी जाएगी जिसके साथ उन्हें एक निजी ड्राइवर मिलेगा. उन्हें सिएटल में एक घर दिया जाएगा जिसका खर्च कंपनी उठाएगी. स्टारबक्स के प्रवक्ता ने पैकेज का बचाव करते हुए कहा, “ब्रायन निकोल ने खुद को हमारे उद्योग में सबसे प्रभावी लीडर्स में से एक साबित किया है, जिसने कई वर्षों में महत्वपूर्ण वित्तीय लाभ दिए हैं. स्टारबक्स में उनका कॉम्पनसेशन सीधे कंपनी के प्रदर्शन और हमारे सभी हितधारकों की साझा सफलता से जुड़ा हुआ है.”
लक्ष्मण नरसिम्हन की जगह लेंगे
निकोल ने लक्ष्मण नरसिम्हन की जगह ली है, जिन्होंने 17 महीनों तक स्टारबक्स का नेतृत्व किया था. इस दौरान कंपनी के शेयर की कीमत में 23.9% की गिरावट आई थी, जिसके परिणामस्वरूप $32 बिलियन का मार्केट कैप नुकसान हुआ था. फॉर्च्यून के अनुसार, मौजूदा सीईओ ने चिपोटल (मैक्सिकन फास्ट फूड कंपनी) में शानदार प्रदर्शन किया था. उनके कार्यकाल में कंपनी के स्टॉक का प्राइस 800 परसेंट बढ़ गया था. इसके अलावा मुनाफे में करीब 7 गुना वृद्धि हुई थी. यही कारण है कि स्टारबक्स ने इस पैकेज पर ब्रायन को हायर किया है.
Tags: Business news
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 18:24 IST