हुस्न के साथ कमाई की भी मल्लिका हैं सनी लियोनी, कई जगह लगाया है पैसा

हाइलाइट्स

सनी लियोनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है.उनका जन्‍म 1981 में कनाडा में एक भारतीय सिख परिवार में हुआ.सनी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत साल 2012 में की थी.

नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी एक बार फिर चर्चा में हैं. अपने पति डेनियल वेबर के साथ 13 साल पहले शादी करने के बाद उन्‍होंने अब क्रिश्चियन रीति-रिवाज से फिर से उन्‍ही के साथ विवाह किया है. पहले सनी और डेनियल ने सिख रीति-रिवाजों से शादी की थी. सनी ने कुछ फिल्मों में काम किया है, लेकिन लोग उनकी एक्टिंग से ज्यादा उनके आइटम सॉन्ग के दीवाने हैं. हुस्‍न की मल्लिका सनी लियोनी पैसा कमाने के मामले में भी पीछे नहीं है. उन्‍होंने विज्ञापनों, फिल्मों, पेड प्रोमोशन, स्टेज शो और अपने बिजनेस से खूब पैसा कमाया है. एक अनुमान के अनुसार, सनी लियोनी की नेटवर्थ 115 करोड़ रुपये है.

सनी लियोनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है. उनका जन्‍म 1981 में कनाडा में एक भारतीय सिख परिवार में हुआ. एडल्ट इंडस्ट्री में काम करने के लिए उन्होंने अपना नाम सनी लियोनी रख लिया था. उनके तीन बच्चे- निशा, अशर और नूह हैं. सनी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत साल 2012 में आई फिल्म जिस्म-2 से की थी. हालांकि, वो साल 2011 में ही चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में आकर भारत में अपनी पहचान बना चुकी थीं.

ये भी पढ़ें- आपने एटीएम के पास SIS सेक्युरिटीज की गाड़ी देखी होगी, आरके सिन्हा की कंपनी है ये जिनके पैरों पर झुक गए नीतीश कुमार 8811982

बिजनेस वूमन हैं सनी
सनी लियोनी ने 2016 में कॉस्‍मेटिक बिजनेस में उतरीं. उन्‍होंने कई सारे शानदार और महंगे प्रोडक्ट्स लॉन्‍च किए जिनकी अब अच्‍छी डिमांड है. सनी लियोनी वीगन कपड़ों के बिजनेस में निवेश किया है. 2021 में वीगन कपड़ों के ब्रांड में इन्वेस्ट किया था और ये काफी अच्छा रिटर्न उन्‍हें दे रहा है. सनी लियोनी परफ्यूम के बिजनेस में भी उतर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने दो ब्रांड लॉन्च किए हैं. यहां परफ्यूम का बाजार तेजी से ऊपर उठ रहा है और इस लिहाज से सनी लियोनी को आय में काफी फायदा हो रहा है. साल 2018 में सनी लियोनी ने ऑनलाइन गेम डेवलपमेंट कंपनी में भी पैसा लगाया है. सनी यूके की एक फुटबॉल टीम की को-ओनर भी हैं. सनी पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं जिसने 2012 में डिजिटल प्रॉपर्टी में निवेश किया और अपना खुद का एनएफटी बनाया.

मुंबई और कैलिफोर्निया में घर
सनी लियोनी के पास भारत और अमेरिका में घर है. सनी के मुंबई वाले अपार्टमेंट की कीमत करीब 33 करोड़ रुपये है. कैलिफोर्निया में उनके पास एक घर है जिसे 2017 में उन्‍होंने 3.75 मिलियन डॉलर (31 करोड़) में खरीदा था. सनी और डैनियल ने 2020 में इस घर को 5.15 मिलियन डॉलर में बिक्री के लिए सूचीबद्ध किया था.

कोई भी प्रस्ताव प्राप्त करने में विफल रहने के बाद, 2021 के मध्य तक उन्होंने कीमत घटाकर 4.7 मिलियन डॉलर कर दी थी. अगस्त 2021 में उन्होंने लिस्टिंग को बाज़ार से हटा दिया. इन दो महंगे घरों के अलावा सनी लियोनी के पास मैसेराटी क्वाट्रोपोर्टे, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, और ऑडी ए5 जैसी महंगी कारें भी हैं.

Tags: Bollywood actress, Business news, High net worth individuals, Sunny Leone

Source link