नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक महिला ने हाल ही में दावा किया है कि स्विगी जिनी के एक डिलीवरी पार्टनर ने उसका लैपटॉप चुरा लिया और फिर उसे लौटाने के लिए ₹15,000 की फिरौती मांगी. यह घटना हैदराबाद की है. पेशे से सिविल इंजीनियर निशिथा गुडीपुरी ने इस चौंकाने वाली घटना के बारे में लिंक्डइन पर बताया.
गुडीपुरी ने बताया कि उनके पति ने कुछ दिन पहले स्विगी जिनी के माध्यम से अपने बैकपैक को एक ऑफिस से लेकर दूसरे शहर के माधापुर क्षेत्र में भेजने के लिए बुक किया था. डिलीवरी पार्टनर ने बैकपैक को ले लिया, जिसमें लैपटॉप भी था. हालांकि, यात्रा के दौरान डिलीवरी पार्टनर ने अपना फोन बंद कर लिया. गुडीपुरी ने कहा, “उसने लैपटॉप चुरा लिया और शुरू में हमने सोचा कि हमसे ही गलती हुई कि हमने जेनि का उपयोग किया. लेकिन उसके बाद जो घटनाएं हुई उसने हमें सचमुच चौंका दिया और डरा दिया.”
ये भी पढ़ें- जीवन बीमा करवा रखा है या लेना है तो आ रही है खुशखबरी, सरकार करने जा रही है बड़ा ऐलान
15000 की फिरौती
गुडीपुरी के अनुसार, सबसे डरावना पल तब आया जब कपल ने स्विगी एजेंट से वॉट्सऐप के माध्यम से संपर्क किया और डिलीवरी एक्जीक्यूटिव ने कहा कि उसके दोस्त ने उसके लॉगिन का इस्तेमाल किया. बकौर गुडीपुरी, एजेंट ने कहा कि वह इसकी जांच करेगा और दोबारा उनसे बात करेगा. हालांकि, कॉल के तुरंत बाद उन्हें उसी नंबर से ₹15,000 की फिरौती की मांगने वाला मैसेज मिला.
शेयर की तस्वीरें
निशिथा गुडीपुरी ने लिंक्डिन पोस्ट में अपने पति और फिरौती मांगने वाले व्यक्ति के बीच वॉट्सऐप पर हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए. उन्होंने स्विगी के साथ रजिस्टर्ड व्यक्ति की फोटो भी शेयर की. इसके अलावा उन्होंने उस दूसरे व्यक्ति की भी फोटो शेयर की. स्विगी ने इस घटना पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा कि स्विगी की टीम को कार्रवाई करनी चाहिए और इसका समाधान देना चाहिए वरना जनता का विश्वास घटेगा और ग्राहकों के बीच असंतोष पनपेगा. एक अन्य ने टिप्पणी की, “यह भयानक और पूरी तरह से अस्वीकार्य है. जोमैटो, स्विगी, ओला, उबर जैसी कंपनियों को समझना चाहिए कि सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करना उनके लिए बहुत जरूरी है.”
Tags: Business news
FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 17:24 IST