Intel से लेकर Apple तक, टेक इंडस्ट्री में छंटनी की सुनामी, अगस्त में 27 हजार से ज्यादा नौकरियां गईं

नई दिल्ली. बीते महीने यानी अगस्त 2024 में टेक सेक्टर में छंटनियों की सुनामी आ गई. इस एक महीने में 27 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा. इस दौरान चिपमेकर कंपनी इंटेल (Intel), आईटी कंपनी आईबीएम (IBM) और दिग्गज नेटवर्किंग कंपनी सिस्को सिस्टम्स (Cisco Systems) जैसी बड़ी कंपनियों सहित 40 से ज्यादा कंपनियों के 27,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने छंटनी की घोषणा की. इस साल अब तक 422 कंपनियों में 1.36 लाख से ज्यादा टेक प्रोफेशनल्स की नौकरी जा चुकी है. आइए जानते हैं कि अगस्त महीने में किन प्रमुख कंपनियों में छंटनी हुई.

इंटेल-
इंटेल ने अपने कर्मचारियों को भेजे एक मेमो में बताया कि वह अपने कुल वर्कफोर्स का 15 फीसदी से ज्यादा यानी 15,000 कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है. यह फैसला कंपनी की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत 2025 तक 10 अरब डॉलर की लागत में कटौती की जाएगी.

सिस्को सिस्टम्स
सिस्को सिस्टम्स ने मई से जुलाई के नतीजे उम्मीद से बेहतर होने के बाद भी अपने वर्कफोर्स में 7 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया है. इस वजह से लगभग 6,000 कर्मचारियों पर असर पड़ेगा. कंपनी अब एआई और साइबर सिक्योरिटी जैसे सेक्टर्स पर ध्यान फोकस कर रही है. यह कंपनी की इस साल की दूसरी बड़ी छंटनी है.

आईबीएम
आईबीएम ने चीन में अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑपरेशन बंद करने का फैसला लिया है, जिससे 1,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी होगी. कंपनी ने कहा, “आईबीएम अब प्राइवेट इंटरप्राइजेज की सर्विस को प्रायोरिटी देगी और चीनी बाजार के भीतर मल्टीनेशनल कंपनियों का चयन करेगी.”

ऐपल
आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल ने अपनी सर्विसेज ग्रुप से लगभग 100 कर्मचारियों की छंटनी की है, जिससे Apple Books ऐप और Apple बुकस्टोर से जुड़े कई टीमें प्रभावित हुई हैं. इससे पहले जनवरी में, कंपनी ने अपने स्पेशल प्रोजेक्ट्स ग्रुप से 600 नौकरियों में कटौती की थी और जनवरी में सैन डिएगो में 121 सदस्यीय AI टीम को बंद कर दिया था.

डेल
बताया जा रहा है कि डेल ने ग्लोबल वर्कफोर्स में 10 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया है. इस वजह से लगभग 12,500 कर्मचारियों पर असर पड़ेगा. कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

गोप्रो
गोप्रो ने अपने कर्मचारियों में लगभग 15 फीसदी की कटौती करने की योजना बनाई है, जिससे करीब 140 नौकरियों पर असर पड़ेगा.

Tags: Business news, Job loss

Source link