लव बर्ड्स के मजे ही मजे, कंपनी के खर्चे पर कर सकते हैं डेट, जानिए कहां मिल रहा है ऑफर

नई दिल्ली. ऑफिस में बहुत से कर्मचारी काम, टार्गेट आदि को लेकर टेंशन में रहते हैं. कई कर्मचारियों को काम की वजह से डेटिंग के लिए समय नहीं मिल पाता है. लेकिन सोचिए कि एक ऐसा ऑफिस हो जहां कर्मचारियों को रोमांस के लिए छुट्टी का प्रावधान हो. ऐसे ऑफिस तो प्यार करने वाले लव बर्डस की पहली पसंद होंगे. यह कोई कल्पना लोक की बात नहीं है बल्कि इसी दुनिया में रोमांस के लिए भी छुट्टी दी जा रही है. थाइलैंड की मार्केटिंग एजेंसी व्हाइटलाइन ग्रुप (Whiteline Group) ने हाल ही में अपने कर्मचारियों के लिए डेटिंग के मकसद से पेड-लीव की शुरुआत की है.

व्हाइटलाइन ग्रुप ने इसे ‘टिंडर लीव’ (Tinder Leave) नाम दिया है. इस स्कीम के तहत कर्मचारी छुट्टी लेकर रोमांटिक रिश्ते ढूंढ सकते हैं या डेटिंग पर जा सकते हैं. यह सुविधा जुलाई में शुरू हुई. यह सुविधा दिसंबर 2024 तक उन कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने प्रोबेशन पीरियड पूरा किया है.

हाल ही में कंपनी ने किया है ऐलान
व्हाइटलाइन ग्रुप के इस कदम का मकसद वर्क-लाइफ बैलेंस को बेहतर बनाना और कर्मचारी की निजी संतुष्टि सुनिश्चित करना है. लिंक्डइन पोस्ट के जरिए इस खास लीव के बारे में कंपनी ने अगस्त में ऐलान किया था. कंपनी ने पोस्ट में बताया, ‘हमारे कर्मचारी किसी के साथ डेटिंग पर जाने के लिए टिंडर लीव का इस्तेमाल कर सकते हैं.’

‘टिंडर लीव’ के लिए कुछ शर्तें भी
इस खास लीव के लिए कुछ शर्तें भी हैं. कर्मचारियों को अपनी पेड टिंडर लीव के लिए आवेदन करने से एक हफ्ते पहले नोटिस देना होगा.

FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 16:38 IST

Source link