पिछले वित्त वर्ष यानी 2023 में नडेला को 408 करोड़ रुपए वेतन मिला था. एडोब के सीईओ शांतनु नारायण को 300 करोड़ रुपये वेतन के रूप में मिलते हैं. माइक्रोन टेक के सीईओ संजय मेहरोत्रा को भी अच्छा-खासा पैकेज मिलता है.
नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला (Satya Nadella) को इस साल 666 करोड़ रुपए का सैलरी पैकेज मिलेगा. सत्य नडेला के वेतन का खुलासा होने के बाद अब हर कोई यह जानने को भी उत्सुक है कि दुनिया में किस भारतवंशी को सबसे ज्यादा वेतन मिलता है. सत्य नडेला के साथ ही गूगल सीईओ सुंदर पिचई (Sundar Pichai), एडोब सीईओ शांतनु नारायण, माइक्रोटेन के संजय मेहरोत्रा और आईबीएम के अरविंद कृष्णा भी अपने वेतन को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. आपको बता दें कि गूगल सीईओ सुंदर पिचई को सबसे ज्यादा सैलरी फिलहाल दी जा रही है. सुंदर पिचई का वेतन 1846 करोड़ रुपये है. यानी वे सत्य नडेला से करीब तीन गुना ज्यादा सैलरी पाते हैं.
कंपनी ज्वाइन करने के बाद नडेला को दिया जाने वाला यह दूसरा सबसे बड़ा वेतन है. इससे पहले 2014 में उन्हें 84 मिलियन डॉलर का भुगतान किया गया था पिछले वित्त वर्ष यानी 2023 में नडेला को 48.5 मिलियन डॉलर (मौजूदा वैल्यू के अनुसार करीब 408 करोड़ रुपए) का भुगतान किया गया था. नियामकीय फाइलिंग के मुताबिक, नडेला ने अपने पैकेज में खुद 42 करोड़ रुपए की कटौती कराई है ताकि कंपनी के अन्य एग्जीक्यूटिव्स को ज्यादा बोनस मिले.
ये भी पढ़ें- देखती रह गई ऐपल! सबसे आगे निकल गई इस ताइवानी लड़के की कंपनी, कल ही आए थे भारत
किसको मिल रहा है कितना वेतन
माइक्रोसॉफ्ट के साथ ही गूगल, एडोब, माइक्रोटेन और आईबीएम भी अपने सीईओ को खूब वेतन देते हैं. सुंदर पिचई के बाद सबसे ज्यादा सैलरी सत्य नडेला को मिलती है. तीसरे नंबर पर एडोब सीईओ शांतनु नारायण हैं. उनको सालाना 300 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है. माइक्रोन टेक के सीईओ संजय मेहरोत्रा को भी अच्छा-खासा पैकेज मिलता है. उनकी सालाना सैलरी 206 करोड़ रुपये है. आईबीएम के अरविंद कृष्णा 165 करोड़ की सैलरी के साथ पांचवें नंबर पर है.
शेयरों से होती है खूब कमाई
टेक कंपनियों के इन दिग्गज सीईओ को वेतन के रूप में शेयर भी मिलते हैं. कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ने पर भी इन्हें खूब फायदा होता है. माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नडेला को भी इसका फायदा मिला और शेयरों के जरिए उनकी आय पिछले साल के 39 मिलियन डॉलर ( करीब 328 करोड़ रुपए) से बढ़कर इस साल 71 मिलियन डॉलर (597 करोड़ रुपए) हो गई.
Tags: Business news, Google CEO Sundar Pichai, Satya Nadella
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 12:59 IST