Trade between India-Pakistan: भारत और पाकिस्तान के रिश्ते आजादी के बाद से कभी ज्यादा दिनों तक सामान्य नहीं रहे. जंग और आतंकवादी हमलों के चलते दोनों देशों के बीच डिप्लोमेटिक और ट्रेड रिलेशन प्रभावित हुए. क्या आप जानते हैं भारत, पाकिस्तान से किन चीजों का आयात करता है और कौन-से सामान निर्यात करता है. दुश्मनी के बावजूद दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते कैसे हैं. आइये आपको बताते हैं भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय व्यापार से जुड़े आंकड़े.
5 महीनों में कोई व्यापार नहीं
हाल ही में सरकार की ओर से आए एक डाटा से पता चला है कि मौजूदा वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में पाकिस्तान से भारत का आयात शून्य रहा. हालांकि, इस अवधि में भारत ने पाकिस्तान को 235 मिलियन डॉलर का माल, विशेष रूप से चीनी और फार्मास्यूटिकल्स प्रोडक्ट्स का निर्यात किया. पिछले साल 2023-24 में भारत ने पाकिस्तान से 3 मिलियन डॉलर मूल्य के सामान, विशेष रूप से कुछ कृषि वस्तुओं का आयात किया था.
किन चीजों का होता आयात-निर्यात
भारत, पाकिस्तान से खनिज तेल, तांबा, फल और मेवे, नमक, सल्फर, प्लास्टर सामग्री और कपास समेत कुछ सामानों का आयात करता रहा है. वहीं, पाकिस्तान को केमिकल, सब्जियां, प्लास्टिक प्रोडक्ट, डेयरी उत्पाद, फार्मास्यूटिकल्स प्रोडक्ट्स और चीनी निर्यात करता है.
साल 2019 से बदले व्यापारिक रिश्ते
वैसे तो भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक रिश्ते शुरू से अच्छे नहीं रहे हैं. खासकर पिछले 15 सालों में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमलों के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में कड़वाहट आई है. फरवरी 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते भी खराब हुए.
इस अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया. इस फैसले से पाकिस्तानी आयात पर हाई टैरिफ लगाया गया, जिससे द्विपक्षीय व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ. वित्त वर्ष 2018-19 में भारत ने पाकिस्तान को 2.07 बिलियन अमेरिकी डॉलर का सामान निर्यात किया, जबकि पाकिस्तान से आयात 495 मिलियन अमेरिकी डॉलर रहा.
Tags: Business news, India Pakistan Relations, Indian export, Trade Margin
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 12:34 IST