नई दिल्ली. पुणे का एक परिवार दोस्त के साथ शुक्रवार, 23 अगस्त को 25 किलो सोना पहनकर आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर दर्शन के लिए पहुंचा. इनकी सुरक्षा में एक पुलिसकर्मी और दो बॉडीगार्ड भी मौजूद थे. वीडियो में सभी सोने के गहने पहने दिख रहे हैं. गहनों से पुरुषों के गले भरे हुए हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि पुरुषों ने महिला से ज्यादा गहने पहन रखे हैं.
वीडियो में दिख रहे दो व्यक्ति सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गूजर हैं. ये वीडियो सनी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी हैं. दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और पुणे के रहने वाले हैं. दोनों पुणे गोल्डन गाइज के नाम से मशहूर हैं. महिला और बच्चा सनी की पत्नी और बेटा है.
बिग बॉस का भी रह चुके हैं हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पेशे से दोनों फिल्म फाइनेंसर और प्रोड्यूसर हैं. वहीं, सनी आमतौर पर 7 से 8 किलो और संजय 4 से 5 किलो सोना पहनते हैं. इसके अलावा उन्हें मंहगी कारों का भी शौक है. दोनों बिग बॉस 16 का हिस्सा भी रह चुके हैं. बतौर वाइल्ड कार्ड इंट्री वे शो में शामिल हुए थे. वे कपिल शर्मा शो में भी नजर आ चुके हैं.
#WATCH | Andhra Pradesh: Devotees from Pune wearing 25 kg of Gold visited Tirumala’s Sri Venkateswara Swami temple, earlier today pic.twitter.com/tCLJoNC54y
— ANI (@ANI) August 23, 2024