थलपति विजय की अनुमानित नेटवर्थ करीब 600 करोड़ रुपये है.तमिल सुपरस्टार थलपति विजय ने 80 करोड़ रुपये इनकम टैक्स दिया.थलपति विजय एक फिल्म की फीस के तौर पर 100 करोड़ लेते हैं.
Thalapathy Vijay Net Worth: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलपति विजय ने 80 करोड़ रुपये इनकम टैक्स चुकाकर चौंका दिया है. फॉर्च्यून इंडिया की ओर से जारी सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में कई फिल्म स्टार, टीवी कलाकार और क्रिकेटर के नाम शामिल हैं. हैरानी की बात है कि इस सूची में दूसरे पायदान पर तमिल सुपरस्टार थलपति विजय हैं जबकि पहले नंबर पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान हैं. थलपति विजय ने कमाई के मामले में सलमान को पीछे छोड़ दिया. बॉलीवुड के भाईजान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. सवाल है कि जब थलपति विजय ने 80 करोड़ रुपये टैक्स दिया है तो वह सालभर कितना पैसा कमाते हैं और उनकी नेटवर्थ क्या है.
कहां से कितना कमाते हैं थलपति विजय
इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो थलपति विजय की अनुमानित नेटवर्थ करीब 600 करोड़ रुपये है. थलपति विजय की सबसे ज्यादा कमाई फिल्मों से होती है. वे एक्टिंग के अलावा खुद फिल्म प्रोड्यूस भी करते हैं. तमिल फिल्म इंडस्ट्री में वे सबसे महंगे स्टार हैं. विजय अपनी एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, जो कि रजनीकांत के 90 करोड़ से ज्यादा है. इसके अलावा, वे विज्ञापनों से हर साल 10 करोड़ रुपये कमा लेते हैं. एक फिल्म की फीस और विज्ञापन से होने वाली कमाई के लिहाज से थलपति विजय की सालाना आय 100 से 120 करोड़ रुपये है. इस आंकड़े के साथ वे तमिल में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले स्टार हैं. 2023 में उन्होंने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की आय हुई थी.
कई प्रॉपर्टी और महंगी गाड़ियों के मालिक
बैलेंस और महंगी गाड़ियों के अलावा थलपति विजय के पास चेन्नई में बीच के किनारे आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा, इनके पास तमिलनाडु के अलग-अलग शहरों में 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है. थलपति विजय के पास रॉल्स रॉयस घोस्ट, ऑडी ए8 एल, बीएमडब्ल्यू7-सीरीज, बीएमडब्ल्यू एक्स6 और मर्सिडीज बेंज समेत कई महंगी गाड़ियां हैं. इनमें एक-एक कारों की कीमत 1 करोड़ या उससे ज्यादा है.
Tags: Actor Shahrukh Khan, High net worth individuals, Income tax return, Thalapathy Vijay
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 16:32 IST