नई दिल्ली. स्टॉक मार्केट किंग माने जाने वाले वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे ने 1 लाख करोड़ डॉलर की वैल्युशन का आंकड़ा पार कर लिया है. उनसे पहले भी कुछ कंपनियां ऐसा कर चुकी हैं लेकिन उनमें से एक को छोड़कर वे सारी कंपनियां टेक्नोलॉजी से संबंधित थीं. इतना ही नहीं यूएस की कोई भी नॉन टेक कंपनी ऐसा नहीं कर पाई है. बर्कशायर हैथवे वहां कि ऐसी पहली नॉन टेक कंपनी है जिसने यह उपलब्धि हासिल की है. कंपनी के शेयरों में 28 अगस्त को तेजी देखने को मिली और ये 0.8 परसेंट चढ़े. शेयरों में बढ़ोतरी के कारण कंपनी की मार्केट वैल्यू 1 लाख करोड़ डॉलर के पार निकल गई.
तुलना के लिए आपको बता दें कि भारतीय कंपनी टीसीएस की मार्केट वैल्यू 16 लाख करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा है. इसका मतलब है कि बर्कशायर हैथवे की वैल्यू टीसीएस से 5 गुना अधिक हो गई है. बर्कशायर हैथवे का शेयर दुनिया का सबसे महंगा शेयर है. कंपनी के एक शेयर की कीमत 6,96,724 डॉलर है. अगर इसे भारतीय करेंसी में देखा जाए तो इसकी कीमत 5.84 करोड़ रुपये से अधिक होगी. इसलिए इस शेयर में थोड़ी बहुत भी हेरफेर बड़ा अंतर पैदा करती है. खबर लिखे जाने तक कंपनी की मार्केट वैल्यू 1 ट्रिलियन डॉलर से नीचे आ गई है. हालांकि, जब यूएस में शेयर बाजार खुला तो कुछ ही देर में यह स्टॉक 6,99,837 डॉलर पर पहुंच गया था जिसकी वजह से कंपनी की मार्केट वैल्यू में तेज उछाल आया.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में ये निजी कंपनी करेगी 3500 करोड़ रुपये का निवेश, मिलेंगी बंपर नौकरियां!
एलिट क्लब में शामिल
कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह इंश्योरेंस के बेहतर रिजल्ट और देश की आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावनाओं को माना जा रहा है. आपको बता दें कि 1 ट्रिलियन डॉलर का पहाड़ लांघने वाली कंपनियों की संख्या कोई बहुत ज्यादा नहीं है. ये कारनाम इससे पहले मेटा (फेसबुक), अल्फाबेट (गूगल) और एनवीडिया, ऐपल, अमेजन, सऊदी अरामको और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियां ही कर पाई हैं. इसमें सऊदी अरामको ही नॉन टेक कंपनी है लेकिन वह यूएस की नहीं है.
ओवरबॉट जोन में बर्कशायर
बर्कशायर के मार्केट कैप में इस साल 200 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, इसी खरीदारी ने बर्कशायर को ओवरबॉट जोन में डाल दिया है. एनालिस्ट ने इस शेयर में खरीदारी को लेकर सावधानी बरतने के लिए कहा है.
Tags: Business news, Warren Buffett
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 21:46 IST