भारत का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है वजीरएक्स. पिछले हमले साइबर हमले के बाद बंद थी निकासी. हैकर्स ने चुरा लिए थे 1950 करोड़ रुपये के क्रिप्टो.
नई दिल्ली. भारत के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज, वजीरएक्स से यूजर अब अपना पैसा निकाल सकेंगे. वज़ीरएक्स ने घोषणा की है कि 26 अगस्त से अपने प्लेटफॉर्म से भारतीय रूपयों में निकासी की अनुमति दे दी जाएगी. हालांकि, ग्राहक केवल अपने फंड का 66 प्रतिशत तक ही निकाल पाएंगे. यानी वे अपने पूरे फंड की निकासी नहीं कर पाएंगे. पिछले महीने वीजरएक्स पर एक बड़ा साइबर हमला हुआ था और हैकर्स ने करीब 1950 करोड़ रुपये की क्रिप्टो एसेट चुरा ली थी. चोरी हुई क्रिप्टो संपत्ति, एक्सचेंज की कुल होल्डिंग्स का लगभग 45 प्रतिशत थी. इसके बाद एक्सचेंज ने फंड निकासी पर अस्थाई रोक लगा दी थी. वज़ीरएक्स ने कहा है कि अब उसके प्लेटफार्म से भारतीय करेंसी निकासी पर लगने वाले शुल्क में भी 60 फीसदी की कमी की है. शुल्क को अब ₹25 से घटाकर ₹10 किया गया है.
क्रिप्टो चोरी के बाद वजीरएक्स के पास सभी देनदारियों को कवर करने के लिए पर्याप्त टोकन एसेट न होने के कारण आंशिक निकासी की सुविधा प्रदान की है. एक ब्लॉग पोस्ट में वजीरएक्स ने कहा “हालांकि, वज़ीरएक्स प्लेटफॉर्म पर INR-संबंधित गतिविधियों के लिए ऑपरेटिंग इकाई, ज़नमाई लैब्स प्राइवेट लिमिटेड (‘ज़नमाई’), साइबर हमले से प्रभावित नहीं हुई थी और सभी INR उपयोगकर्ता बैलेंस को कवर करने के लिए पर्याप्त आईएनआर रिजर्व मौजूद है, लेकिन इनमें से सभी बैलेंस वर्तमान में निकासी के लिए उपलब्ध नहीं हैं.”
कुछ एसेट हो गए हैं फ्रीज
वजीरएक्स ने कहा है कि विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों (‘LEA’) की कुछ जांचों के कारण, लगभग 34 प्रतिशत INR बैलेंस फ्रीज हैं और तुरंत निकासी के लिए उपलब्ध नहीं है. गौरतलब है कि भारत में भी वजीरएक्स के कुछ लेनदेन की जांच हो रही है. एक्सचेंज का कहना है कि वह जांच एजेंसियों का पूरा सहयोग कर रहा है. वजीरएक्स पर साइबर अटैक के जरिए चोरी के चलते एसेट पर 1:1 कोलेटरल बनाए रखने में दिक्कत होने लगी है और ऐसे में अस्थायी तौर पर ट्रेडिंग को रोकना पड़ा.
मल्टीसिग्नेचरी वॉलेट हो गया था हैक
जुलाई में वजीरएक्स का मल्टीसिग्नेचरी वॉलेट्स हैक हो गया था और इसकी प्राइवेट कीज हैकर के पास चली गई. मल्टीसिग्नेचरी वॉलेट एक क्रिप्टो वॉलेट है जिसे अनलॉक करने या इसमें से फंड निकासी के लिए दो या इससे इधिक प्राइवेट कीज की जरूरत पड़ती है. हमले के बाद प्लेटफार्म पर निकासी अस्थाई तौर पर बंद करते हुए कहा गया था कि फोरेंसिक डेटा की डांच चल रही है सिक्योरिटी ऑडिट किया जा रहा है. वजीरएक्स ने चोरी हुई क्रिप्टो को ट्रैक करने और उसे फ्रीज करने में मदद करने वाले एथिकल हैकर्स को भारी-भरकम इनाम का ऐलान किया था.
Tags: Business news, Cryptocurrency
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 14:25 IST