नई दिल्ली. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सूरत के हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया (Savji Dholakia) के बेटे द्रव्य ढोलकिया की शादी में शामिल हुए. दिवाली में अपने कर्मचारियों को दिल खोलकर गिफ्ट देने के कारण सुर्खियों में रहने वाले सावजी ढोलकिया ने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं जिसमें पीएम मोदी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते दिख रहे हैं.
हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर और प्रेसिडेंट सावजी ढोलकिया ने अपने बेटे की शादी में शामिल होने पर पीएम मोदी का आभार जताया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, ‘आज, जब द्रव्य और जाह्नवी अपने जीवन की नई यात्रा शुरू कर रहे हैं, तो हम खुद को बेहद भाग्यशाली महसूस करते हैं कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खुशी के क्षण में हमारे साथ मौजूद रहे.’