नई दिल्ली. मान लीजिए कि आपने एक ही वेबसाइट से 2 एक जैसे सामान ऑर्डर किये लेकिन प्रोडक्ट अलग-अलग आए. यह देखकर आपको जरूर धक्का लगेगा. ठीक ऐसा ही दिल्ली की एक महिला के साथ हुआ है. स्वाति सिंघल नामक इस महिला ने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना के बारे में विस्तार से बताया है. स्वाति ने कहा कि अमेजन से उन्होंने अमेजन से 2 एक जैसे सामान ऑर्डर किए थे. एक कैश ऑन डिलीवरी था और दूसरा ऑनलाइन पेमेंट के जरिए बुक किया गया था.
स्वाति बताती हैं कि उन्हें एक प्रोडक्ट तो ठीक मिला लेकिन दूसरा प्रोडक्ट वह नहीं था जो उन्होंने मंगाया था. उन्होंने एक टैबलेट मंगाया था और उनके पास एक फर्जी स्पीकर पहुंचा. उन्होंने अमेजन पर आरोप लगाते हुए कहा- यह हम सभी लोगों के लिए एक संदेश है जो अमेजन पर निर्भर हैं. यह हैरान करने वाला है कि अमेजन कैसे लोगों को ठग रहा है. हमारा डाटा दूसरों को दिया जा रहा है जिसकी वजह से यह फर्जीवाड़ा हो रहा है.
दूसरा ऑर्डर मिला सही
सिंघल ने घटना के बारे में आगे बताया- पहले ऑर्डर में स्पीकर्स मिले जबकि टैबलेट मंगाया गया था. दूसरा ऑर्डर सही आया था. लेकिन हमने भुगतान 2 बार किया. ऑर्डर की जानकारी अमेजन से लीक हुई और उसका इस्तेमाल फर्जीवाड़े में हुआ. यह आपको जागरुक करने के लिए है जब आप किसी ट्रस्टेड ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल से हाई वैल्यू प्रोडक्ट खरीद रहे हैं.
इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि अमेजन अब भरोसेमंद नहीं रह गया है. अब सिंघल चाहती हैं कि उनका पैसा वापस लौटाया जाए. रिपोर्ट्स के अनुसार, कस्टमर केयर उनकी मदद कर रहे हैं लेकिन कंपनी ने इस पर अभी तक अपना बयान जारी नहीं किया है.
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 17:30 IST