नई दिल्ली. भारतीय अर्थव्यवस्था की कायल इस समय पूरी दुनिया है. सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार और सबसे तेज विकास दर ने हमे लेकर पूरी दुनिया का नजरिया बदल दिया है. अमेरिका के सबसे करीबी माने जा रहे विश्व बैंक ने भी अब भारत की शान में कसीदे गढ़ने शुरू कर दिए हैं. दुनिया के इस सबसे बड़े कर्जदाता ने कहा है कि भारत अभी ग्लोबल इकनॉमी के मुकाबले काफी आगे है और यहां तक पहुंचने के लिए उसने कई बड़े बदलाव किए हैं तो कई नई नीतियों को जन्म दिया है.
विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की वृद्धि दर सबसे उज्ज्वल हिस्सों में से एक है. उन्होंने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत की वृद्धि दर विश्व अर्थव्यवस्था के सबसे उज्ज्वल हिस्सों में से एक है. मुझे लगता है कि इस तरह के माहौल में 6 से 7 प्रतिशत और उससे अधिक की दर से वृद्धि कर पाना आपको दिखाता है कि उन्होंने वहां तक पहुंचने के लिए कई कदम उठाए हैं.’
ये भी पढ़ें – भोजन के पैसे से खरीदी मुंहासे की दवा, दारू के गिलास, कंपनी को पता चला तो गई सबकी नौकरी
दमदार है भारत का घरेलू बाजार
विश्व बैंक के मुखिया ने कहा कि भारत ने यह ग्रोथ किसी दूसरे के सहारे नहीं, बल्कि अपने दम पर हासिल की है. उन्होंने कहा, ‘भारत में हुई अधिकतर वृद्धि घरेलू बाजार के दम पर मुमकिन हो पाई है जो कुछ मायनों में एक अच्छा संकेत है. भारत को जिन चीजों पर काम करने की जरूरत है और जैसा कि प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) ने भी कहा है… जीवन की गुणवत्ता, जैसे हवा तथा पानी की गुणवत्ता आदि पर काम करना जरूरी है.’
अब आगे आ रही आधी आबादी
विश्व बैंक की प्रबंध निदेशक (परिचालन) एन्ना बेर्डे ने कहा कि भारतीय बैंक सरकार को वृद्धि को रोजगार तथा टिकाऊ विकास में बदलने में सहायता कर रहे हैं. उन्होंने कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया, क्योंकि भारत में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की अपार संभावनाएं हैं.
भारत को क्या होगा फायदा
बंगा ने यह बयान विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की अगले सप्ताह होने वाली वार्षिक बैठक से पहले दिया है. लिहाजा इसे भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ की ओर से इस तरह के बयान और भारतीय अर्थव्यवस्था की रेटिंग में सुधार किए जाने से ग्लोबल इनवेस्टर्स पर पॉजिटिव असर पड़ता है, जिसका फायदा निश्चित तौर पर भारतीय अर्थव्यवस्था और बाजार को मिलेगा.
Tags: Business news, Indian economy, World bank
FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 12:31 IST