दुनिया की सबसे महंगी धातु, एक ग्राम की कीमत सोने से डेढ़ गुना ज्यादा

हाइलाइट्स

इस धरती पर मौजूद सबसे मूल्यवान धातु, रोडियम है.रोडियम का इस्तेमाल ज्वैलरी, केमिकल से जुड़े कामों में किया जाता है. रोडियम की 80% माइनिंग दक्षिण अफ़्रीका में होती है. 

Worlds Most Precious Metal: दुनिया में सबसे महंगी धातु के नाम पर लोगों को सिर्फ सोना ही दिखाई देता है. सरकार से लेकर जनता तक गोल्ड में निवेश करती है. हालांकि, इस धरती पर मौजूद सबसे मूल्यवान धातु, रोडियम (Rhodium) है. इस मेटल का मूल्य, सोने से डेढ़ गुना ज्यादा है. खास बात है कि इस धातु का इस्तेमाल सफेद सोने के आभूषणों को फाइनल टच देने के लिए किया जाता है. रोडियम उसी अयस्क में होता है जिसमें सोना और चांदी मौजूद होता है, बस यह कम मात्रा में पाया जाता है. रोडियम के बाद प्लैडियम धरती पर मौजूद दूसरे नंबर की मूल्यवान धातु है, जबकि कीमत के मामले में सोना तीसरे नंबर पर आता है. आइये आपको बताते हैं रोडियम का प्रति ग्राम दाम कितना होता है और गोल्ड से कितनी महंगी धातु होती है.

ये भी पढ़ें- अडाणी ग्रुप को धमकी देकर बिजली के लिए तरसेगा बांग्लादेश! कंपनी ने बनाया खास प्लान, बिहार में होगा ये बड़ा काम

कैसा होता है रोडियम का रंग

रोडियम एक बेहद चमकदार धातु है. इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस पर जंग नहीं लगता है. रोडियम का इस्तेमाल ऑटोमोबाइल, ज्वैलरी, केमिकल और इलेक्ट्रिसिटी से जुड़े कामों में किया जाता है. रोडियम का परमाणु सिंबल Rh और परमाणु संख्या 45 है. इसका रंग चांदी जैसा सफेद होता है. यह बहुत परावर्तक होती है और संक्षारण के प्रतिरोध के लिए जानी जाती है.

कहां होता है रोडियम का इस्तेमाल

रोडियम केटलिस्ट कन्वर्टर्स के डिजाइन में जरूरी है, जो ऑटोमोटिव एग्जिट सिस्टम के लिए आवश्यक हैं. सफेद सोना और चांदी को चमकाने के लिए इलेक्ट्रोप्लेटिंग प्रक्रिया में रोडियम का उपयोग किया जाता है. रोडियम, पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों से निकलने वाली जहरीली गैस को साफ करता है.

रोडियम कभी भी अपने शुद्ध रूप में नहीं पाया जाता है. बल्कि, इसे हमेशा प्लैटिनम, तांबा और निकल की रिफाइनिंग के बाद हासिल किया जाता है. रोडियम को प्लैटिनम और पैलेडियम माइनिंग से निकाला जाता है. इस धातु का खनन अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका और रूस में किया जाता है. हर साल, पृथ्वी पर खदानों से 30 टन रोडियम का उत्खनन किया जाता है. रोडियम की 80% माइनिंग दक्षिण अफ़्रीका में होती है.

क्या है रोडियम की कीमत

रोडियम का मौजूदा भाव 12,416 रुपये प्रति ग्राम है. एक तोला की कीमत 1,44,829 रुपये है यह भाव सोने से डेढ़ गुना ज्यादा है. वहीं, एक किलोग्राम रोडियम का प्राइस सवा करोड़ के करीब है.

Tags: Business news, Gold price, List of most expensive

Source link