दुनिया की सबसे मूल्यवान करेंसी, डॉलर इससे 10 कदम पीछे, जानिए नाम और दाम

Worlds Strong Currency: पूरी दुनिया में डॉलर का सिक्का चलता है. विदेशी व्यापार में लेनदेन डॉलर से ही होता है इसलिए ग्लोबल मार्केट में डॉलर का बड़ा रुतबा है. लेकिन, आपको जानकार हैरानी होगी कि दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी के मामले में डॉलर 10वें स्थान पर है. यह जानकार आप थोड़ी देर के लिए चौंक सकते हैं लेकिन यह सच है. दुनिया की सबसे मूल्यवान करेंसी एक अरब देश की है. आइये आपको बताते हैं इस हाई वैल्यू करेंसी का नाम और रुपये के मुकाबले इसकी कीमत क्या है.

ये भी पढ़ें- 3 महीने में 120 करोड़ की ठगी, OTP नहीं अब डिजिटल अरेस्ट के बहाने धोखाधड़ी, PM मोदी ने बचाव के लिए दिए तीन मंत्र

कुवैती दिनार नंबर 1

कुवैती दिनार (KWD) दुनिया की सबसे मूल्यवान करेंसी है. एक कुवैती दिनार की कीमत भारतीय रुपयों में करीब 274 रुपये है. कुवैती दिनार के इतना मूल्यवान होने का सबसे बड़ा कारण है इस देश का तेल निर्यातक होना. कुवैत में आर्थिक स्थिरता, ऑयल रिजर्व और टैक्स फ्री सिस्टम के चलते कुवैती दिनार दुनिया की सबसे मूल्‍यवान मुद्रा है.

इन करेंसी का भी जलवा

कुवैती दिनार के बाद बहरीन दिनार दुनिया की दूसरी सबसे मूल्‍यवान करेंसी है. बहरीन भी दुनिया का एक प्रमुख तेल निर्यातक देश है. बहरीन के एक दिनार की कीमत 223.09 रुपये है. ओमान की ओमानी रियाल दुनिया की तीसरी सबसे मूल्‍यवान करेंसी है. एक ओमानी रियाल की कीमत 218.40 रुपये है. जॉर्डनियन दिनार, विश्‍व की चौथी सबसे मजबूत मुद्रा है. एक जॉर्डनियन दिनार की कीमत 118.60 रुपये है.

डॉलर-पाउंड का नंबर नीचे

ब्रिटिश पाउंड दुनिया की 5वीं सबसे मूल्यवान करेंसी है. इसके बाद जिब्राल्टर पाउंड, केमैन आइलैंड्स डॉलर, स्विस फ़्रैंक स्विट्जरलैंड और लिकटेंस्टीन की मुद्रा है. अमेरिकी डॉलर विश्व स्तर पर सबसे सर्वमान्य मुद्रा है. लेकिन, दुनिया की सबसे मजबूत मुद्राओं में 10वें स्थान पर है.

Tags: Business news, Cryptocurrency, Indian currency

Source link