सेक्टर-28 में बनेंगे आईटी पार्क और डेटा सेंटर. 50-50 एकड जमीन की गई है आरक्षित. सेक्टर-28 के लेआउट में किया बदलाव.
नई दिल्ली. नोएडा में बन रहे इंटरनेशलन एयरपोर्ट के पास ही अब यमुना प्राधिकरण ने डाटा सेंटर और आईटी पार्क बनाने का निर्णय लिया है. ये दोनों ही सेक्टर-28 में बनेंगे. यहां से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मात्र ढाई किलोमीटर दूर है. सेक्टर 28 के ले आउट प्लान में एक सर्व के बाद बदलाव किया गया है. पहले यहां 100 एकड़ में डाटा सेंटर बनाने की योजना थी. लेकिन, डाटा सेंटर में बहुत कम कंपनियों ने रुचि दिखाई. इसी लिए अब योजना में बदलाव कर मार्केट की डिमांड के अनुसार 50 एकड़ में डाटा सेंटर तो 50 एकड़ में सूचना प्रौद्दोगिकी पार्क बनाया जाएगा.
इसलिए बदला फैसला
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरूण वीर सिंह का कहना है कि सेक्टर-28 में डाटा सेंटर पार्क के विकास के लिए पहले 100 एकड़ भूमि आरक्षित की गई थी. लेकिन बहुत कम कंपनियां डेटा सेंटर परियोजनाओं के लिए भूमि खरीदने में रुचि दिखाई. इसी को देखते हुए अब यीडा ने अपनी योजना बदल दी है.
इस प्रकार प्राधिकरण ने डाटा सेंटर पार्क के क्षेत्रफल में बदलाव करने का निर्णय लिया. अब 50 एकड़ में डाटा सेंटर पार्क और बाकी 50 एकड़ में आईटी पार्क का विकास किया जाएगा. आईटी पार्क में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), रोबोटिक्स, एनालिटिक्स, और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों को स्थापित किया जाएगा. इसके तहत 10,000 वर्गमीटर के 50 प्लॉटों पर योजना बनाई जाएगी.
एयरपोर्ट के एविएशन हब से ढाई किलोमीटर दूर
आईटी पार्क की स्थिति नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एविएशन हब से मात्र 2.5 किलोमीटर की दूरी पर होगी. इससे एविएशन से जुड़ी इकाइयों का माल ढुलाई में आसानी होगी और इलेक्ट्रॉनिक और आईटी से जुड़े उत्पादों के आयात व निर्यात में भी सुविधा होगी. एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए, यह विकास समय और धन की बचत करने में सहायक होगा. 100 एकड़ में लगने वाली इन दोनों परियोजनाओं से कई कंपनियों के यहां आने की संभावना है. इससे बहुत से लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
Tags: Business news, Infrastructure Projects, Noida news
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 09:54 IST