जोमैटो अब और काटेगा जेब, 500% महंगा कर दिया खाना मंगाना! फिर बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस

नई दिल्ली. ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने त्योहारों के मौसम से पहले अपने प्लेटफॉर्म शुल्क में वृद्धि की है. जोमैटो के ऐप पर एक नोटिफिकेशन के अनुसार, अब यह शुल्क 7 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है. कंपनी ने बताया कि, “यह शुल्क हमें जोमैटो को सुचारू रूप से चलाने के लिए हमारे खर्चों को पूरा करने में मदद करता है. त्योहारों के दौरान सेवाओं को बनाए रखने के लिए इसमें थोड़ी वृद्धि की गई है.”

जोमैटो ने सबसे पहले अगस्त 2023 में 2 रुपये का प्लेटफॉर्म शुल्क शुरू किया था, जिसके बाद इसे 3 रुपये कर दिया गया. फिर 1 जनवरी को यह शुल्क बढ़ाकर 4 रुपये कर दिया गया था. अब इस वृद्धि के साथ यह ₹10 तक पहुंच गया है. यह 500 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है. प्लेटफॉर्म शुल्क का यह बदलाव ऐसे समय में आया है जब कंपनी अपनी सेवाओं में सुधार और ग्राहकों को निर्बाध सेवा प्रदान करने का दावा कर रही है.

ये भी पढ़ें- हर बम धमकी पर एयरलाइंस को इतने करोड़ का नुकसान, क्या हो रही इंडस्ट्री को बर्बाद करने की साजिश?

वित्तीय प्रदर्शन और राजस्व में वृद्धि
जोमैटो ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 30 सितंबर 2024 को समाप्त हुई अवधि में 176 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है. पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 36 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. यह वृद्धि दर्शाती है कि कंपनी की ऑपरेशनल स्ट्रेटजी और ग्राहक आधार में सुधार हुआ है. इस तिमाही में कंपनी का समेकित ऑपरेशनल राजस्व 4,799 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,848 करोड़ रुपये था. कंपनी ने बताया कि कुल खर्च भी इस अवधि में 4,783 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 3,039 करोड़ रुपये था.

कंपनी का विस्तार और वित्तीय योजना
जोमैटो की बोर्ड ने हाल ही में 8,500 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने को मंजूरी दी है, जो योग्य संस्थागत प्लेसमेंट के माध्यम से इक्विटी शेयरों की बिक्री द्वारा की जाएगी. यह राशि कंपनी के विस्तार और अपनी सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल की जाएगी.पिछले कुछ समय में जोमैटो ने अपनी फूड डिलीवरी सेवा को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने में बड़ी कामयाबी पाई है. त्योहारी सीजन में कंपनी ने अपनी सेवाओं की सुगमता और उपभोक्ताओं के अनुभव को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाए हैं, जिसमें प्लेटफॉर्म शुल्क की यह वृद्धि भी शामिल है.

Tags: Business news

Source link