Lava Blaze 3 5G: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लावा (Lava) ने अपना एक सस्ता 5G स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कंपनी ने 6जीबी रैम के साथ एक विशाल एचडी डिस्प्ले भी प्रदान कराया है. इसके साथ ही इस फोन का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश है जो इसे एक नया और यूनिक लुक देता है. लावा ब्लेज 3 5जी (Lava Blaze 3 5G) में कंपनी ने मीडियाटेक डॉयमेंसिटी 6300 वाला पावरफुल प्रोसेसर भी प्रदान कराया है.
Lava Blaze 3 5G Specifications
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लावा के इस नए फोन में MediaTek D6300 प्रोसेसर दिया हुआ है. साथ ही फोन में 6.56 इंच का HD+ पंच होल डिस्प्ले दिया गया है. ये डिस्प्ले 90hz के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. इस नए फोन में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज भी मिलती है. वहीं ये फोन 6GB वर्चुअल रैम के साथ आता है.
LAVA Blaze 3 5G: Segment First VIBE Light*
Sale Starts 18th Sept, 12 AM only on @amazonIN
Special Launch Price: ₹9,999***Techarc (5G Smartphones Under 15K)
**Incl. of bank offersKnow more: https://t.co/MVVJxYzXQG#LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/vByTyPwzSf
— Lava Mobiles (@LavaMobile) September 13, 2024
Lava Blaze 3 5G: Camera
इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो लावा ब्लेज 3 5जी में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP का एआई रियर कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.
पावर के लिए फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 18W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
कितनी है कीमत
Lava Blaze 3 5G की कीमत कंपनी ने 9999 रुपये रखी है. इस फोन की पहली सेल 18 सितंबर 2024 से शुरू होने वाली है. कंपनी ने फोन को ग्लास ब्लू और ग्लास गोल्ड जैसे दो रंगों में बाजार में उतारा है. इस फोन को आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीद सकते हैं. ऐसे में यह एक बेहतरीन बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन के रूप में सामने आया है.
यह भी पढ़ें:
अमेरिका में बनता है Apple iPhone, लेकिन इस देश में सबसे ज्यादा होता है इस्तेमाल, चीन भी रह गया पीछे