APPSC Lecturer 2024 Registration: नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने राज्य शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद विभाग, अरुणाचल प्रदेश सरकार में लेक्चरर (DIET) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 4 सितंबर 2024 तय की गई है. अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 25 रिक्त पदों को भरा जाएगा. आइए जानते हैं भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता व अन्य डिटेल्स.
जरूरी शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) के मानदंडों के अनुसार डी.एल.एड. में शिक्षक शिक्षकों के पास सामाजिक विज्ञान/मानविकी/विज्ञान/गणित/भाषा में 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और 50% अंकों के साथ एम.एड. या 50% अंकों के साथ एम.ए. (शिक्षा) होना चाहिए.
आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार छूट मिलेगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि अरुणाचल प्रदेश अनुसूचित जनजाति (APST) उम्मीदवारों को 150 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.
किस तरह करें आवेदन
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर लेक्चरर (DIET) पदों 2024 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार ओटीआर पंजीकरण पूरा करें और आगे बढ़ें.
- स्टेप 4: अब अभ्यर्थी लॉग इन करें पद का चयन करें और फॉर्म भरें.
- स्टेप 5: इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 1: फिर अभ्यर्थी आवेदन पत्र को सबमिट करें.
- स्टेप 6: अब अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
- स्टेप 7: अंत में अभ्यर्थी इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- BRO Jobs 2024: बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन ने निकाली बंपर पदों पर वैकेंसी, इन स्टेप्स की मदद से करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI