एलआईसी ने इस बैंक में बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी, क्या आने वाली है इसके शेयरों में तेजी?

नई दिल्ली. सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने प्राइवेट सेक्टर के बैंक IDFC First Bank में अपनी हिस्सेदारी 0.2 फीसदी बढ़ा दी है. अब एलआईसी की IDFC First Bank में हिस्सेदारी 2.68 फीसदी हो गई है. एलआईसी ने शेयर खरीदने के लिए 80.63 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

एलआईसी ने एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसने IDFC First Bank में अपनी हिस्सेदारी 1,42,01,484 से बढ़ाकर 20,02,36,384 कर दी है. यह खरीदारी प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए की गई है जो 30 जून को संपन्न हुई थी. एलआईसी के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ 1,010.05 के स्तर पर बंद हुए. वहीं, आईडीएफसी के शेयर 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 81.19 रुपये पर बंद हुए.

ये भी पढ़ें- आईपीओ लिस्टिंग पर नहीं मिलेगा 90 फीसदी से ज्यादा मुनाफा, एनएसई ने लगाई लिमिट, क्या है इसका मतलब?

रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ बाजार
स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 63 अंक चढ़कर पहली बार 80,000 अंक के ऊपर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहा. सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच मुख्य रूप से बाजार में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली कंपनियों… आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और टीसीएस में लिवाली से बाजार में तेजी आई.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 62.87 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 80,049.67 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 405.84 अंक की तेजी के साथ 80,392.64 अंक तक चला गया था. लेकिन बाद में मुनाफावसूली से यह नीचे आया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15.65 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ नये शिखर 24,302.15 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 114.5 अंक चढ़कर 24,401 अंक तक गया था.

(भाषा के इनपुट के साथ)

Tags: Business news

Source link