नई दिल्ली. आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने पिछले 4 साल में अपने निवेशकों के पैसों को कई गुना बढ़ाकर उन्हें लखपति से करोड़पति बना दिया है. लॉयड इंजीनियरिंग के शेयरों की कीमत आज 85.2 रुपये है लेकिन आज 4 साल पहले यह शेयर 1 रुपये का भी नहीं था. 16 अक्टूबर 2020 के इसके एक शेयर की कीमत मात्र 63 पैसे थी. अप्रैल 2021 से इस शेयर में बढ़त दिखना शुरू हुई. 2022 से इस शेयर तेज रफ्तार पकड़ी और आज 85 रुपये के स्तर तक पहुंच गया है.
अगर 63 पैसे के पर किसी ने इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 1,58,730 शेयर मिल गए होते. जब ये शेयर 85 रुपये का हो गया है तो उस व्यक्ति के द्वारा निवेश किए गए 1 लाख रुपये आज 1.34 करोड़ रुपये से अधिक हो गए होते. 1 लाख रुपये छोड़िए अगर 10,000 रुपये भी किसी ने तब इस शेयर में निवेश कर दिए होते और उस निवेश को बनाए रखता तो वह रकम 13 लाख रुपये से अधिक हो गई होती. इस शेयर ने 4 साल से भी कम समय में इस शेयर ने 13400 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है.
क्या करती है कंपनी?
कंपनी की स्थापना 1974 में हुई थी. यह कंपनी मुख्य रूप से हाइड्रोकार्बन सेक्टर, तेल और गैस, स्टील प्लांट, पावर प्लांट, न्यूक्लियर प्लांट बॉयलर और टर्नकी प्रोजेक्ट्स के लिए भारी उपकरण, मशीनरी और सिस्टम के डिजाइन, निर्माण और कमीशनिंग में लगी हुई है. शेयरों के उतार-चढ़ाव पर नजर रखने वाली वेबसाइट स्क्रीनर के अनुसार, कंपनी के तिमाही नतीजे अच्छे आने की उम्मीद है. कंपनी ने पिछले 5 साल में 94.2 फीसदी की सीएजीआर से रिटर्न दिया है. कंपनी अच्छे डिविडेंड का भी भुगतान करती है. हालांकि, यह काफी ओवरवैल्यूड भी है. फिलहाल ये अपनी बुक वैल्यू की तुलना में 23 गुना अधिक पर ट्रेड कर रहा है.
तिमाही नतीजे
बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में कंपनी को 21 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. जबकि उससे पिछली तिमाही में कंपनी को 27 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. वित्त वर्ष 2022-23 की अंतिम तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6 करोड़ रुपये था. कंपनी के शेयरों ने पिछले 1 महीने में 34.81 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का 1 साल का रिटर्न 90 फीसदी से ज्यादा रहा है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Multibagger stock
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 19:00 IST