नई दिल्ली. बिहार की राजधानी पटना से 170 किलोमीटर दूरी पर दरभंगा और मधुबनी के बीच सकरी स्टेशन के पास 15 अगस्त को बड़ा कांड होते-होते रह गया. दरअसल, मधुबनी जिले के कई ब्लॉक की संविदा पर बहाल शिक्षकों की ट्रेनिंग दरभंगा में शुरू हुई है. 12 अगस्त से 17 अगस्त के बीच यह ट्रेनिंग निर्धारित की गई है. छठी से आठवीं कक्षा के सोशल साइंस के सभी शिक्षकों को दरभंगा में ट्रेनिंग चल रही थी. इस दौरान 15 अगस्त की तारीख आ गई और कुछ शिक्षकों ने इसका फायदा उठाते हुए घर जाना ठीक समझा. इस दौरान कुछ शिक्षकों ने दरभंगा से मधुबनी जाने के लिए ईएमयू पैसेंजर गाड़ी पकड़ ली.
15 अगस्त का दिन होने के कारण ट्रेनों में इतनी भीड़ नहीं थी. ट्रेनों की बॉगियां अमूमन खाली ही थीं. इस दौरान दरभंगा रेलवे स्टेशन पर एक लड़की ईएमयू ट्रेन के एक बोगी में आकर बैठ गई. लड़की लगातार ट्रेन की डिब्बे में मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी. यह सिलसिला दरभंगा स्टेशन से शुरू हुआ वह तकरीबन आधा घंटा तक चला. जब लड़की मोबाइल पर बात कर रही थी. इस दौरान उसे पता नहीं था कि उसके कम्पाटमेंट के आगे और पीछे वाली कंपाटमेंट में तीन-चार लड़के उसके हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं.
आप भी जानें इस घटना को
ट्रेन जब दरभंगा स्टेशन से खुली तो वे सारे लड़के एक-एक कर के लड़की के अगल-बगल वाली सीटों पर आकर बैठने लगे. कभी बैठते और कभी उठकर आगे-पीछे चले जाते. क्योंकि ट्रेन की बोगी लगभग खाली थी और कुछ ही लोग उस डिब्बे में थे. इन लड़कों की गतिविधियों को ट्रेन में बैठी बासोपट्टी ब्लॉक की एक शिक्षिका भी नजर रख रही थी. लेकिन, 20-21 साल की लड़की को पता नहीं था कि उसके अगल-बगल बैठे लड़के उस पर नजर रख रहे हैं.
इसी दौरान, सकरी स्टेशन के नजदीक ट्रेन जब पहुंचने वाली थी तो लड़की ने बातचीत खत्म कर मोबाइल देखने लगी. तभी अचानक उन लड़कों में से एक लड़का लड़की के पास आकर उससे कुछ कहा. लड़की ने उस लड़के की बात को इग्नोर कर मोबाइल में लग गई. तभी उस ग्रुप में से दूसरा और तीसरा लड़का भी लड़की के पास आकर उसका पकड़ लिया. हाथ पकड़ कर वह उसे खींचने लगा. लड़की ने जोर से आवाज लगाई तो उन लड़कों ने लड़की का हाथ छोड़ दिया.
लड़की क्या लड़कों जानती थी?
लेकिन, ट्रेन जैसे ही सकरी स्टेशन के प्लेटफर्म में इन करने लगी लड़की उन लड़कों के बीच से भाग कर चलती ट्रेन से ही कूद गई. लड़की की ट्रेन से कूदने के दौरान थोड़ा चोटें आईं, लेकिन गनीमत रही है कि ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा. इस दौरान वहां सभी लड़के भी सकरी स्टेशन पर उतर गए. सभी लड़के एक तरफ और लड़की दूसरी तरफ जाने लगी.
इस घटना को ट्रेन में बैठी एक शिक्षिका ने न्यूज 18 हिंदी के साथ शेयर किया. शिक्षिका का कहना था कि क्योंकि ट्रेन वहां दो मिनट ही रुकती है इसलिए यह पता नहीं चल सका कि लड़की ने क्यों छलांग लगाई और वे लड़के कौन थे? लड़की को जब सकरी स्टेशन पर ही उतरना था तो ट्रेन का पूरी तरह से रुकने का लड़की ने क्यों नहीं इंतजार किया? क्या उन लड़कों का लड़की के जबरदस्ती की? लड़की ने अचानक क्यों छलांग लगाई? यह चर्चा ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच ट्रेन के मधुबनी पहुंचने तक होता रहा. ऐसे में अगर लड़की के साथ कोई बड़ी घटना घट जाती तो यह घटना भी 16 अगस्त को कोलकाता के एक महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की तरह अखबारों और टीवी चैनलों की सुर्खियां बन जाती.
Tags: Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 21:59 IST