महाराष्ट्र सरकार ने चुनाव से ठीक पहले कई योजनाओं की घोषणा की है. राज्य की महिलाओं को जुलाई से हर महीने 1500 रुपये की मदद दी जाएगी. योजना में 21 साल से 60 साल की उम्र वाली महिलाएं अप्लाई कर सकती हैं.
नई दिल्ली. महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने हर महीने 1500 रुपये देने का ऐलान किया है. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को राज्य के बजट सत्र के दौरान विधानसभा में ऐलान किया कि महिलाओं को जुलाई से हर महीने 1500 रुपये की मदद दी जाएगी. इस योजना का फायदा 21 से 60 साल की महिलाओं को मिलेगा. प्रदेश सरकार ने यह घोषणा राज्य में आने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले की है.
पवार ने विधानसभा में कहा, हम मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन (CM My Beloved Sister) योजना के तहत राज्य की महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा करते हैं. यह स्कीम जुलाई 2024 से ही प्रभावी हो जाएगी. इस योजना में 21 साल से 60 साल की उम्र वाली महिलाएं अप्लाई कर सकती हैं.
पेट्रोल-डीजल भी सस्ता
उप मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को राहत देते हुए डीजल पर टैक्स भी 24 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी कर दिया है. यह सुविधा मुंबई रीजन में रहने वालों को मिलेगी. इसका मतलब हुआ कि डीलज की कीमत में करीब 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती हो जाएगी. पेट्रोल पर भी टैक्स 26 से घटाकर 25 फीसदी कर दिया है और अब पेट्रोल 65 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है.
हर महीने 3 मुफ्त सिलेंडर
महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत योग्य परिवारों को हर महीने 3 गैस सिलेंडर देने की भी घोषणा की है. इसका फायदा राज्य के 52,16,412 परिवारों को मिलेगा. इसके अलावा संजय गांधी निराधार योजना और श्रवण बाल योजना के लाभार्थियों को अब 1 हजार की जगह 15 हजार रुपये मिलेंगे.
Tags: Budget session, Business news, Petrol diesel prices
FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 16:11 IST