Android Malware: अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं और नए नए ऐप्स आजमाते रहते हैं तो अब आपको सावधान होने की जरूरत है. दरअसल, एक खतरनाक मालवेयर की जानकारी सामने आई है. ये मालवेयर यूजर्स के बैंक से आने वाले कॉल्स को सीधे स्कैमर्स के पास रीडायरेक्ट कर देता है. बताया जा रहा है कि इस मालवेयर का नाम FakeCall है और सबसे पहले Kaspersky ने साल 2022 में इसकी जानकारी दी थी. अब इसका नया वर्जन यूजर्स को नुकसान पहुंचा रहा है.
बेहद खतरनाक है FakeCall मालवेयर
FakeCall मालवेयर को हाल ही में अपडेट किया गया है. इसके नए वर्जन से जुड़ी रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसके जरिए अटैकर्स दूर से ही किसी के फोन को ओवरटेक कर सकते हैं. इस घतरनाक मालवेयर से जुड़ी जानकारी Zimperium नाम की सुरक्षा कंपनी ने दी है और बताया है कि ये मालवेयर ‘Vishing’ इस्तेमाल कर रहा है, जो वॉइस फिशिंग का शॉर्ट फॉर्म है. इससे यूजर्स को फ्रॉड कॉल्स या वॉइस मैसेज भेजकर फंसाया जाता है.
APK फाइल की मदद से फोन में करता है एंटर
एंड्रॉयड यूजर्स के डिवाइस तक पहुंच बनाने के लिए ये मालवेयर किसी APK फाइल की मदद लेता है. जैसे ही यूजर ऐप इंस्टॉल करता है, ये FakeCall यूजर्स से इसे डिफॉल्ट डायलर ऐप बनाने के लिए कहता है. ऐसा करने के बाद ऐप कई परमिशन मांगता है और मालवेयर को डिवाइस पर पूरा कंट्रोल मिल जाता है. ये मालवेयर स्मार्टफोन में आने वाले कॉल्स और उससे डायल किए जाने कॉल्स को नोट करता है.
Fake UI का करता है इस्तेमाल
ये मालवेयर Fake UI का इस्तेमाल करता है और इसका आसानी से पता नहीं लगाया जा सकता है. ये मालवेयर थर्ड पार्टी ऐप्स और फेक डाउनलोड प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है. फोन में एंटर करते ही ये अपना काम शुरू कर देता है और फोन का एक्सेस लेकर ये निजी डेटा पर सेंधमारी करता है.
ये भी पढ़ें-
Smartphones Under 10K: धूम मचा रहे हैं ये तीन सस्ते 5G स्मार्टफोन्स, कीमत 10 हजार से कम