सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से 7 का m-cap ₹1,72,225.62 करोड़ बढ़ा बीते सप्ताह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का m-cap ₹62,393.92 करोड़ बढ़ा टॉप-10 कंपनियों की सूची में पहले स्थान पर कायम रही RIL
नई दिल्ली. बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में तेजी रही. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 522.74 अंक या 0.65 फीसदी के फायदे में रहा. वहीं, मार्केट में पैसे लगाने वालों ने भी ताबड़तोड़ कमाई की है. सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते सामूहिक रूप से 1,72,225.62 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. बीते सप्ताह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ.
रिपोर्टिंग वीक में टीसीएस का मार्केट कैप 62,393.92 करोड़ रुपये बढ़कर 15,14,133.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी टीसीएस का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 8.7 फीसदी बढ़कर 12,040 करोड़ रुपये रहा है. इसके बाद शुक्रवार को टीसीएस का शेयर लगभग 7 फीसदी चढ़ गया.
TCS के अलावा इन कंपनियों को भी फायदा
बीते सप्ताह आईटीसी का मार्केट वैल्यूएशन 31,858.83 करोड़ रुपये बढ़कर 5,73,258.78 करोड़ रुपये हो गया. इंफोसिस की बाजार हैसियत 26,905.14 करोड़ रुपये बढ़कर 7,10,827.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि एलआईसी का वैल्यूएशन 22,422.12 करोड़ रुपये बढ़कर 6,64,947.01 करोड़ रुपये हो गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट वैल्यूएशन 17,668.92 करोड़ रुपये बढ़कर 6,16,156.81 करोड़ रुपये पर और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 9,066.19 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 21,60,628.75 करोड़ पर पहुंच गया. भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 1,910.5 करोड़ रुपये बढ़कर 8,15,705.36 करोड़ रुपये हो गई.
बीते हफ्ते इन कंपनियों के निवेशकों का पैसा डूबा
इस रुख के उलट एचडीएफसी बैंक का वैल्यूएशन 18,069.29 करोड़ रुपये घटकर 12,35,825.35 करोड़ रुपये रह गया. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट वैल्यूएशन 356.99 करोड़ रुपये घटकर 7,67,204.26 करोड़ रुपये पर आ गया. आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 210.5 करोड़ रुपये घटकर 8,67,668.16 करोड़ रुपये रह गया.
टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट
सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.
Tags: BSE Sensex, Hdfc bank, ICICI bank, Sbi, Sensex, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 15:26 IST