हनी ट्रैप में फंसा मेकैनिकल इंजीनियर, लड़की ने लगाई लाखों रुपये की चपत, और फिर…

<p style="text-align: justify;"><strong>Dating App Fraud:</strong> भारत में ऑनलाइन ठगी के मामला लगातार बढ़ रहे हैं. हर दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां स्कैमर्स लोगों को अलग अलग तरीके से लूटने की कोशिश करते हैं और कुछ हट तक वे सफल भी रहते हैं. सबसे डरावनी बात ये है कि कई बार स्कैमर्स लोगों को केवल लूटते ही नहीं, बल्कि डराते-धमकाते भी हैं. और उनकी कमजोरियों का फायदा उठाते हैं. ऐसा ही मामला अभी सामने आया है, जहां विशाखापत्तनम के एक इंजीनियर को डेटिंग ऐप पर एक झूठी गर्लफ्रेंड मिली, जिसके जाल में फंसकर उसने 28 लाख रुपये गंवा दिए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंजीनियर ने विशाखापत्तनम पुलिस में 28 लाख रुपये की चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में तेलंगाना के नलगोंडा जिले के नरकेतपल्ली के रहने वाले 25 साल के कोम्मागोनी लोकेश की पहचान की है. लोकेश तीन ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाता था और तीन लोगों के गिरोह का हिस्सा था. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान कर रही है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस ने किया बड़ा खुलासा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस ने बताया कि धोखेबाजों ने कई डेटिंग ऐप्स पर फर्जी अकाउंट्स बनाए थे. इन ऐप्स पर सुंदर महिलाओं की फर्जी तस्वीरें लगाई जाती थीं ताकि उनसे लोग संपर्क करें. उसके बाद कोई उनसे संपर्क करता, तो धोखेबाज उनसे दिल की बात करता और भावनात्मक तरीके से जुड़ने की कोशिश करता.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे हुआ इतना बड़ा स्कैम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, स्कैमर से बात करते करते इंजीनियर उसे दिल दे बैठा और उसके जाल में फंस गया. उसके बाद उसे धीरे धीरे 28 लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए बहकाया गया. पैसा मिलने के बाद धोखेबाजों ने शख्स की निजी जानकारी शेयर की और उसे द्वारा भेजी गई आपत्तिजनक तस्वीरों का इस्तेमाल कर उसे ब्लैकमेल करना भी शुरू कर दिया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि डेटिंग प्लेटफॉर्म पर मिले किसी व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी, फोटो या फाइनेंशियल जानकारी कभी शेयर न करें. जब तक आपको पूरी तरह से यकीन न हो जाएं कि वह असली है, तब तक कोई भी डिटेल शेयर ना करें.</p>

Source link