नई दिल्ली. आमतौर पर जब हम स्टॉक मार्केट के बड़े निवेशकों की बात करते हैं तो पुरुष इन्वेस्टर्स का ही जिक्र किया जाता है. मसलन, राकेश झुनझुनवाला, राधाकिशन दमानी व विजय केडिया. लेकिन आज हम आपको देश की 5 सबसे अमीर महिला निवेशकों के बारे में बताने जा रहे हैं.
इन निवेशकों में दिवगंत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला शीर्ष पर हैं. इन सभी महिला निवेशकों में सबसे अमीर भी वही हैं. आइए देखते हैं कि ये निवेशक कौन हैं और इनका पोर्टफोलियो कितना बड़ा है.
रेखा झुनझुनवाला
लगभग ₹43,223 करोड़ के मौजूदा पोर्टफोलियो आकार के साथ, दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला आज भारत के शीर्ष निवेशकों में से एक हैं. टाइटन कंपनी (₹18,062 करोड़), टाटा मोटर्स (₹5,535 करोड़), मेट्रो ब्रांड्स (₹2,961 करोड़), केनरा बैंक (₹2,248 करोड़) और एनसीसी (₹2,123 करोड़) रेखा झुनझुनवाला की कुछ शीर्ष होल्डिंग्स हैं. (Forbes)
संगीता एस
दूसरे स्थान पर हैं संगीता एस. इनके पास वर्तमान में मुफिन ग्रीन फाइनेंस (₹59 करोड़), इंडो एमाइंस (₹33 करोड़), लोटस आई हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट (₹27 करोड़), पक्का (₹27 करोड़), अंजनी पोर्टलैंड के साथ लगभग ₹557 करोड़ का पोर्टफोलियो आकार है. सीमेंट ( ₹24 करोड़) और अजंता सोया ( ₹24 करोड़) उनकी शीर्ष हिस्सेदारी हैं.
सीता कुमारी
सीता कुमारी इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. कुमारी के पास लगभग ₹526 करोड़ का पोर्टफोलियो है. उनके पोर्टफोलियो में हुहतमाकी इंडिया (₹155 करोड़), जिंदल पॉली फिल्म्स (₹118 करोड़), जस्ट डायल (₹98 करोड़) और नीलकमल (₹73 करोड़) उनकी शीर्ष होल्डिंग्स हैं.
शिवानी तेजस त्रिवेदी
चौथे पर मौजूद शिवानी तेजस त्रिवेदी के पास एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया (₹330 करोड़), एनओसीआईएल (₹64 करोड़) और सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स (₹62 करोड़) शिवानी तेजस त्रिवेदी की शीर्ष होल्डिंग्स हैं. इनका कुल पोर्टफोलियो आकार लगभग ₹509 करोड़ है.
डॉली खन्ना
डॉली खन्ना सूची में पांचवें स्थान पर हैं. इनका पोर्टफोलियो आकार लगभग ₹505 करोड़ है. चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (₹177 करोड़), उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज (₹72 करोड़) और जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स (₹49 करोड़) वर्तमान में उनकी शीर्ष होल्डिंग्स हैं.
Tags: Business news, High net worth individuals
FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 20:16 IST