Meta AI Given Wrong Answer: आर्टिफिशल इंटेलिजेंट के पास हमारे हर सवाल का जवाब होता है. एआई कठीन से कठीन सवाल का जवाब चुटकी में आपके सामने पेश कर देता है, लेकिन क्या मेटा एआई हर सवाल का सही जवाब देता है?
क्या मेटा एआई की तरह ही जेमिनी एआई या चैटजीपीटी सभी सवालों के सही जवाब देते हैं? यह एक ऐसा सवाल है, जिसपर पिछले कई महीनों से काफी बहस चल रही है. इस बहस को लेकर अभी तक सामने आए निष्कर्ष को समझने के बाद लगता है कि लार्ज लैंग्वेज मॉडल यानी एआई चैटबॉट शत-प्रतिशत सवालों के सही जवाब नहीं देते हैं.
Meta AI ने दिया गलत जवाब
इसका एक नमूना हाल ही में मेटा एआई चैटबॉट के साथ देखने को मिला है. गैजेट्स नॉउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेटा एआई एआई चैटबॉट गणित यानी मैथ्स के एस साधारण सवाल का सही जवाब नहीं दे पाया. किसी यूजर ने मेटा एआई से गणित का एक बेहद आसान सवाल पूछा लेकिन मेटा एआई ने इसका जवाब गलत दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक मेटा एआई से सवाल किया गया था कि 9.9 और 9.11 में से कौन बड़ा है. तो इसका जवाब देते हुए मेटा एआई ने 9.11 को 9.9 से बड़ा बताया. व्हाट्सऐप पर हुए इस चैट का स्क्रीनशॉट अब वायरल हो रही है.
इस सवाल का जवाब देने के बाद यूजर ने मेटा एआई से एक और सवाल पूछा कि “9.11, 9.9 से बड़ा क्यों है, चैटबॉट ने जवाब देते हुए लिखा कि 9.9, 9.11 से 0.2 अंतर से छोटा है”. एआई के जवाब में यूजर ने लिखा कि ” लेकिन 9.9 तो 9.90 है, तो क्या ये 9.11 से बड़ा नहीं है”.
इसके बाद एआई को गलती समझ में आई और उसने लिखा कि “आप बिल्कुल सही हैं! मैं अपना पिछली गलती के लिए माफी चाहता हूं. 9.9 वास्तव में 9.90 के बराबर है, और इसलिए 9.9, 9.11 से बड़ा है. इस एरर को पकड़ने के लिए धन्यवाद”. असल में डेसिमल नंबर की तुलना करते समय डेसिमल के बाद का नंबर देखा जाता है. अगर उस तरह से हम अंतर निकालते हैं तो 9.9, 9.11 से बड़ा है.
ChatGPT ने भी दिया गलत जवाब?
यही सवाल ओपन एआई के चैटबॉट चैटजीपीटी से भी पूछा गया था. चैटजीपीटी ने भी इस सवाल का गलत जवाब दिया और कहा कि 9.9, 9.11 से बड़ा है क्योंकि 9.9 अंक 10 के करीब है जबकि 9.11 तो 9 से थोड़ा ही ज्यादा है, इसलिए 9.9 ही बड़ा है.
इसके अलावा ClaudeAI से भी सेव सवाल पूछा गया और वहां से यूज़र्स को गलत जवाब ही मिला. इस प्रयोग से इतना तो साफ हो जाता है कि किसी भी चैटबॉट पर आंख बंद करके भरोसा करना ठीक नहीं है.