Instagram New Policy for Children: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को दुनियाभर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं. इसका इस्तेमाल फोटो, वीडियो और रील्स को पोस्ट करने के लिए कहा जाता है. ये प्लेटफॉर्म सिर्फ बड़े नहीं, बच्चे भी इसका खूब इस्तेमाल करते हैं. इसी बीच Meta ने Instagram पर 18 साल से कम उम्र के बच्चों के अकाउंट्स के लिए प्राइवेसी और पेरेंटल कंट्रोल के लिए नए नियम लागू किए हैं. सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभावों के बारे में बढ़ती चिंताओं को दूर करने के लिए ये बदलाव किया गया है.
Meta ने बताया है कि Instagram अकाउंट्स को अब “Teen Accounts” में बदल दिया जाएगा, जो डिफॉल्ट रूप से प्राइवेट अकाउंट होंगे. बड़ी बात ये है कि ऐसे अकाउंट्स के यूजर्स को केवल उन अकाउंट्स से मैसेज या टैग किया जा सकता है, जिनको वे फॉलो करते हैं या जो उनके साथ पहले से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा सेंसिटिव कंटेंट सेटिंग्स को रिस्ट्रिक्टिव सेटिंग पर सेट किया जाएगा.
बच्चों के पेरेंट्स को मिलेगा कंट्रोल
16 साल से कम उम्र के यूजर्स केवल माता-पिता की अनुमति से ही डिफॉल्ट सेटिंग बदल सकते हैं. को भी सेटिंग्स का एक सेट मिलेगा ताकि वे देख सकें कि उनके बच्चे किन लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैं और कितना समय इंस्टाग्राम पर बिता रहे हैं. मेटा का ये बदलाव बच्चों को इंस्टाग्राम सही तरीके से इस्तेमाल करने में मदद कर सकता है.
Meta, TikTok और YouTube पर दर्ज हैं केस
बता दें कि Meta, ByteDance की TikTok और Google की YouTube पर पहले से ही बच्चों और स्कूल जिलों की ओर से सोशल मीडिया की एडिक्टिव नेचर को लेकर कई केस दर्ज हैं. पिछले साल ही 33 अमेरिकी राज्यों ने कंपनी पर अपने प्लेटफॉर्म के खतरों के बारे में लोगों को गुमराह करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था.
ये भी पढ़ें-