Microsoft Outage: माइक्रोसॉफ्ट आउटेज को लेकर कंपनी का बयान, 85 लाख डिवाइस पर हुआ असर

नई दिल्ली. दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) सर्वर में आई समस्या की वजह से शुक्रवार (19 जुलाई) को दुनियाभर में हडकंप मच गया. माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण लगभग ठप हुई दुनिया शनिवार (20 जुलाई) को पटरी पर लौटती दिखी. अब इस मामले में कंपनी ने बयान जारी किया है. टेक दिग्गज ने शनिवार को एक ब्लॉग में कहा कि साइबर सिक्योरिटी फर्म क्राउडस्ट्राइक (CrowdStrike) के सॉफ्टवेयर अपडेट से संबंधित एक ग्लोबल टेक खराबी ने लगभग 8.5 मिलियन यानी 85 लाख माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसों को प्रभावित किया है.

ब्लॉग में कंपनी की ओर से कहा गया है, “वर्तमान में हमारा अनुमान है कि क्राउडस्ट्राइक के अपडेट ने 85 लीाख विंडोज डिवाइस या सभी विंडोज मशीनों के एक फीसदी से भी कम को प्रभावित किया है.” माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि क्राउडस्ट्राइक ने एक स्केलेबल सॉल्यूशन डेवलप करने में मदद की है जो माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से ठीक करने में मदद करेगा.

क्राउडस्ट्राइक को 73,000 करोड़ का नुकसान
क्राउडस्ट्राइक का मार्केट कैप माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से पहले 83 अरब डॉलर के पार पहुंच गया था. हालांकि माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने और इस झमेले के लिए क्राउडस्‍ट्राइक के सॉफ्टवेयर अपडेट के जिम्‍मेदार होने की खबर आते ही कंपनी का शेयर धड़ाम हो गया. इस वजह से कंपनी का मार्केट कैप 8.8 अरब डॉलर कम हो गया. इस तरह कंपनी को करीब 73 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने कही ये बात
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि कल, क्राउडस्ट्राइक ने एक अपडेट जारी किया जिसने ग्लोबल लेवल पर आईटी सिस्टम को प्रभावित करना शुरू कर दिया. हम इस मुद्दे से अवगत हैं और यूजर्स को उनके सिस्टम को सुरक्षित रूप से ऑनलाइन वापस लाने के लिए क्राउडस्ट्राइक को टेक्निकल सपोर्ट दे रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 22:43 IST

Source link