विदेश भेजने का देते थे झांसा, 3042 एजेंट्स की पहचान, eMigrate में डिटेल अपलोड

Job in Abroad: यदि आपसे कोई पूछे कि ऐसा कौन सा राज्‍य है, जहां के नौजवान बेहतर जिंदगी की आस में विदेश जाने के लिए आतुर हैं. तो शायद आपके जहन में सबसे पहले पंजाब और गुजरात का नाम ही आएगा. यह बात आंशिक रूप से तो सही है कि गुजारत और पंजाब के बहुत नौजवान विदेश जाने के लिए आतुर हैं, लेकिन कोई राज्‍य ऐसा भी है, जिसने पंजाब और गुजरात को भी पीछे छोड़ दिया है. शायद यही वजह है कि विदेश भेजने का सब्‍जबाग दिखाकर नौजवानों को ठगने वाले सबसे अधिक एजेंट इसी राज्‍य में सक्रिय हैं.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं आंध्र प्रदेश की. आंध्र प्रदेश एक राज्‍य है, जहां पर मौजूदा समय में सर्वाधिक फेक एजेंट्स की मौजूदगी है. यह हम नहीं, बल्कि विदेश मंत्रालय के आंकड़े कह रहे हैं. विदेश मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा समय में देश में कुल 3042 ऐसे फेक एजेंट्स या एजेंसियों के नाम सामने आए हैं, जो लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग रहे हैं. इन 3042 में से 498 फेक एजेंट्स को आंध्र प्रदेश में नोटिफाई किया गया है. वहीं दूसरे नंबर पर अप्रत्‍याशित तौर पर उत्‍तर प्रदेश का नाम सामने आया है.

उत्‍तर प्रदेश के 418 फर्जी एजेंट्स के नाम आए सामने
रिपोर्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश के बाद उत्‍तर प्रदेश के 418 एजेंट्स को विदेश मंत्रालय ने ई-माइग्रेट पोर्टल में नोटिफाई किया है. यह आंकड़ा जून 2024 तक का है. इन एजेंट्स के बाबत पीडि़त प्रवासी या उनके परिजनों की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई थी. इन शिकायतों के आधार पर मंत्रालय और संबंधित भारतीय मिशनों या विदेश स्थिति केंद्रों की तरफ से कार्रवाई शुरू की गई. मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में जांच राज्‍य पुलिस को भेजी गई थी. राज्‍य पुलिस की जांच के आधार पर इन फर्जी एजेंट्स की लिस्‍ट तैयार की गई है.

फर्जीवाड़े से रोकधाम के लिए मंत्रालय के कदम
फजी एजेंट्स की इस लिस्‍ट को नियमित आधार पर ई-माइग्रेट पोर्टल पर अपडेट किया जा रहा है, जिससे विदेश जाने के इच्‍छुक नौजवानों को ये एजेंट्स दोबारा अपना शिकार न बना सकें. फिलहाल, जून 2024 तक की बात की जाए, तो मंत्रालय ने ई-माइग्रेट पोर्टल पर 3,042 एजेंट्स के नाम अपडेट किए गए हैं. इसके अलावा, रोजगार या शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले भारतीय नागरिकों की मदद के लिए MADAD, CPGAMS और eMigrate जैसे पोर्टल उपलब्‍ध कराए गए हैं. इसके अलावा, विदेशी में प्रवास करने वाले भारतीय हेल्‍पलाइन नंबर पर भी अपना शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

ई-माइग्रेट पोर्टल पर किस राज्‍य के कितने फेक एजेंट्स (जून 2024 तक)

  1. आंध्र प्रदेश – 498
  2. उत्तर प्रदेश – 418
  3. तमिलनाडु – 372
  4. महाराष्ट्र – 337
  5. दिल्ली – 299
  6. पंजाब – 209
  7. केरल – 206
  8. पश्चिम बंगाल – 130
  9. तेलंगाना – 123
  10. कर्नाटक – 81
  11. राजस्थान – 62
  12. गुजरात – 59
  13. बिहार – 57
  14. हरियाणा – 36
  15. चंडीगढ़ – 34
  16. असम – 23
  17. मध्य प्रदेश – 16
  18. उत्तराखंड – 13
  19. गोवा – 13
  20. जम्मू-कश्मीर – 11
  21. ओडिशा – 11
  22. हिमाचल प्रदेश – 10
  23. त्रिपुरा – 7
  24. पुडुचेरी – 6
  25. झारखंड – 5
  26. छत्तीसगढ़ – 4
  27. नागालैंड – 1
  28. मणिपुर – 1

Tags: Airport Diaries, Aviation News, Delhi airport, Delhi news, IGI airport

Source link