Mirzapur Web Series : चुनार में यहां शूट हुआ था मिर्जापुर-2 का क्लाइमेक्स सीन, 10 दिनों तक चली थी शूटिंग

मिर्जापुर : ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मिर्जापुर वेब सीरीज (Mirzapur Web Series) का तीसरा सीजन लॉन्च हो गया है. दूसरे सीजन में भौकाल काटने के बाद अंत में मुन्ना भैया की मौत हो गई थी. जिसके बाद फैंस तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे. मिर्जापुर के नाम पर बनी वेब सीरीज की जिले में बहुत कम शूटिंग हुई है. दूसरे सीजन के अंत का सीन और तीसरे सीजन में कंट्रोल का सीन यहीं पर शूट हुआ. तीसरे सीजन में भी लगभग 10 दिनों तक जिले में वेब सीरीज की शूटिंग हुई थी.

मिर्जापुर सीजन-2 के अंत में अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए जाते हैं. उनके साथ मुन्ना भैया और उनका पूरा परिवार मौजूद था. दाह संस्कार के बाद अखंडानंद त्रिपाठी मुन्ना को कंट्रोल दे रहे होते हैं, उसी वक्त उनपर हमला हुआ था. जिसमें मुन्ना भैया की मौत हुई थी. इस सीन की शूटिंग मिर्जापुर जिले के इमिलियाचट्टी पहाड़ पर हुई था. यहीं पर अष्टभुजा मां का मंदिर स्थित है. करीब 10 दिनों तक वेब सीरीज की शूटिंग चली थी.

मिर्जापुर वेब सीरीज में दिखेगा चुनार का रंग
यहां के रहने वाले अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि मिर्जापुर वेब सीरीज के तीसरे सीजन की भी शूटिंग . चुनार स्थित दो मुहिया मोड़ के पास हुई थी. यहीं पर गुड्डू भैया कंट्रोल लेने के लिए पहली बार मिर्जापुर आते हैं. जहां पर उनका सामना शरद शुक्ला से होता है. जिसके बाद गुड्डू भैया त्रिपाठी खानदान की मूर्ति को हथौड़े से तोड़ते दिखाई देंगे. चुनार के रहने वाले अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि करीब 5 से 7 दिनों तक यहां पर शूटिंग चली थी. जिसमें गुड्डू भैया ब्लैक स्कार्पियों के काफिले से कंट्रोल लेने के लिए आते हैं और उनका सामना शरद शुक्ला से होता है.

पहाड़ पर 10 दिनों तक हुई थी शूटिंग
अतुल मिश्रा ने बताया कि तीसरे सीजन के आखिरी का सीन 10 दिनों तक पहाड़ पर शूट हुआ था. काफी लोग इसको देखने के लिए यहां पर आते थे. सीन में दिखाया गया है कि कालीन भैया दाह-संस्कार कर रहे होते हैं और गुड्डू भैया पहाड़ पर छिपते हुए आकर हमला करते हैं. तीसरे सीजन में सिद्धनाथ दरी के सीन को भी हल्का किया गया है.

FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 07:39 IST

Source link