सारण : सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड अंतर्गत भुवालपुर गांव निवासी रामानंद सिंह अपनी अनोखी खेती के लिए राज्य और जिला स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं. उन्होंने अपने खेत में खास किस्म का 704 वैरायटी का बैगन लगाया है, जिसका फलन बेहद शानदार हो रहा है. बीते 5 महीनों से वे इस बैगन की कटाई और बिक्री कर रहे हैं, लेकिन उत्पादन की रफ्तार इतनी तेज है कि अब तक उन्होंने इसे हटाने का निर्णय नहीं लिया है.
Source link