सुबह 10:40 बजे तक आर्केड आईपीओ 35.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका था. रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 37.41 गुना भर चुका था. ग्रे मार्केट में आर्केड आईपीओ के शेयर 66% प्रीमियम पर हैं.
नई दिल्ली. इस सप्ताह खुले आर्केड डेवलपर्स आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. इश्यू पहले दिन यानी 16 सितंबर को ही पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था और इसे लगातार अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. आईपीओ में पैसा लगाने का आज आखिरी दिन है. आज यानी 19 सितंबर को सुबह 10:40 बजे तक आर्केड आईपीओ 35.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका था. रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 37.41 गुना, NII सेगमेंट 78.79 गुना और QIB के लिए आरक्षित हिस्से को 0.74 गुना बोली मिल चुकी है. ग्रे मार्केट में भी आर्केड आईपीओ के अनलिस्टेड शेयर 66 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रह रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग ने इस इश्यू को ‘सब्सक्राइब’ करने की सलाह दी है.
आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड इस IPO के जरिए कुल ₹410 करोड़ बाजार से जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी पूरे ₹410 करोड़ के 32,031,250 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है. आर्केड आईपीओ में कोई ऑफर फॉर सेल नहीं है. यानी कंपनी के मौजूदा निवेशक अपना हिस्सा नहीं बेच रहे हैं.
₹121-₹128 रुपये है प्राइस बैंड
आर्केड डेवलपर्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹121-₹128 तय किया गया है. खुदरा निवेशक एक लॉट यानी 110 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से एक लॉट के लिए ₹14,080 इन्वेस्ट करने होंगे. वहीं, मैक्सिमम 14 लॉट यानी 1540 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइस बैंड 128 रुपये के हिसाब से ₹197,120 इन्वेस्ट करने होंगे.
आर्केड डेवलपर्स आईपीओ जीएमपी
आर्केड डेवलपर्स आईपीओ के शेयरों को लिस्टिंग से ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट, आईपीओवॉच डॉट इन के मुताबिक, आर्केड शेयर का जीएमपी ₹85 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है. ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹128 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹213 पर हो सकती है. हालांकि, इससे केवल अनुमान लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से अलग भी हो सकती है.
कंपनी प्रोफाइल
आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड एक रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है. 31 जुलाई 2023 तक कंपनी ने 18 लाख वर्ग फुट से ज्यादा के घर बनाए हैं. इसमें वो प्रोजेक्ट भी शामिल हैं, जो उन्होंने दूसरे कंपनियों के साथ मिलकर बनाए हैं. 2017 से लेकर 2023 की पहली तिमाही तक कंपनी ने मुंबई और आसपास के इलाकों में 1040 से ज्यादा घर लॉन्च किए और 792 घर बेचे.
(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, IPO, Money Making Tips, Stock market
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 11:39 IST